मथुरा। हाईवे पुलिस की सतर्कता से मथुरा में एक बड़ी वारदात टल गई। छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम था, को पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि, उसके दो साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन चला रही हैं।
कई गंभीर अपराधों में था शामिल
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में मथुरा आए हैं। हाईवे के कृष्ण कुंज कॉलोनी में असद अपने साथियों के साथ देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार की हत्या में था शामिल
मुठभेड़ में मारा गया बदमाश हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला था और डकैती, लूट व हत्या के तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। 2020 में पठानकोट में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा और उनके बेटे की हत्या में भी वह शामिल था।
अलग-अलग राज्यों में थे केस दर्ज
असद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उसके गिरोह के 12 सदस्य पहले ही उम्रकैद की सजा पा चुके हैं।
पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है और मथुरा समेत अन्य जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।