पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: एसआईटी ने पेश की 1000 पन्नों की चार्जशीट, 70 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज
बीजापुर। चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में एसआईटी ने मंगलवार दोपहर को 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट बीजापुर व्यवहार न्यायालय में पेश की। चार्जशीट में 70 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी फिलहाल जगदलपुर जेल में बंद हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट के वकील की मौजूदगी, दंतेवाड़ा कोर्ट में होगी सुनवाई
सूत्रों के अनुसार, इस केस की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा में होने की संभावना है। चार्जशीट पेश करते समय आरोपी पक्ष की ओर से हाईकोर्ट के एक वकील भी मौजूद रहे।
सेप्टिक टैंक में चुनवा दी गई थी लाश
गौरतलब है कि 1 जनवरी 2025 की रात, षड्यंत्रपूर्वक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में चुनवा दिया गया था। 2 जनवरी को मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर ने बीजापुर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई।
अब इस मामले में अगली सुनवाई जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है।