कोरोना संक्रमितों की राहत व निःशुल्क उपचार के लिए डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान
भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु
पाच लाख तक निःशुल्क ईलाज की मिलेगी सुविधा
बेमेतरा कोविड-19 से प्रभावित होकर इलाज उपरांत घर लौट चुके या इलाजरत लोगों में यदि यह बिमारी दुबारा पायी जाती है तो उनका निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी हैं।
सीएमएचओ बेमेतरा डाॅ सतीश शर्मा ने बताया कि कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से लाभान्वित कोरोना संक्रमितों की सुविधा में बढोत्तरी करते हुए जिले में नई पहल की जा रही हैं।
इसके तहत कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में जिन कोरोना संक्रमितों का ईलाज किया जा चुका हैं या जो ईलाज कराकर लौट चुके हैं उनका डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई हैं।
ई-कार्ड बनने से इसी कार्ड से इलाज होगा, ताकि दुबारा संक्रमित होने की स्थिति में निर्धारित पैकेज के अनुसार संबंधित का निःशुल्क ईलाज हो सके।
कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पूर्व में संक्रमित हुए लोगो से सम्पर्क कर उनका ई-कार्ड बनाया जा रहा हैं। जिले में अब तक ऐसे लगभग 1500 से ज्यादा लोग है, जिनका कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में ईलाज हो चुका हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे पूर्व संक्रमित लोगो की सूची तैयार कर लगातार सम्पर्क किया जा रहा हैं।
जिला बेमेतरा सिविल अस्पताल साजा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला, नवागढ, खंडसरा व कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में आयुष्मान मित्र द्वारा हितग्राही के आधार कार्ड व राशन कार्ड के माध्यम से योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाया जा रहा हैं।