सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने प्रातः से फील्ड पर पहुंच रहे निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, सफाई के हर मोर्चे पर कार्य करने के दिए निर्देश
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी सफाई व्यवस्था देखने प्रातः 6:00 बजे से निगम क्षेत्र के किसी भी स्थल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं!
आज निगमायुक्त प्रातः पावर हाउस स्थित जवाहर मार्केट पहुंचे वहां उन्होंने बाजार के मुख्य मार्ग और आंतरिक मार्गों के स्थलों में सफाई की व्यवस्था देखी!
बाजार के मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था देखकर संतुष्टि जताई उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों के कार्यों को लेकर उनका हौसला बढ़ाया!
और कहा कि जिस तरह से बाजार के मुख्य सड़कों की सफाई हो रही है उसी तरह बाजार के अंदरूनी इलाके में भी सफाई अच्छे से हो! आयुक्त ने बाजार के सकरी गलियों में सफाई का निरीक्षण किया, कुछ स्थानों पर कचरा मिला परंतु कर्मचारी सफाई करते हुए उसी ओर आते हुए दिखाई दे रहे थे!
इस पर आयुक्त रघुवंशी ने कहा कि सफाई कार्य में समय अत्यंत महत्वपूर्ण है समय पर यदि स्वच्छता कर्मचारी आएंगे तो कार्य में और भी तेजी आएगी! बाजार लगने के पूर्व संपूर्ण सफाई तभी हो पाएगी! समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को निर्देश दिए! आयुक्त रघुवंशी ने सर्कुलर मार्केट पहुंचकर बाजार के कोने-कोने का निरीक्षण किया और सफाई कार्य का बारीकी से अवलोकन किया!
उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली इस पर अधिकारियों ने बताया कि 35 कर्मचारी बाजार के सफाई व्यवस्था में तैनात है! स्वच्छता कर्मचारी झाड़ू, हैंड ट्राली, ट्रैक्टर एवं अन्य संसाधनों के उपयोग से सफाई कार्य को अंजाम देते हुए दिखे!
रघुवंशी ने नालियों की सफाई भी देखी और एक स्थल पर नाली में कचरा देखने पर उन्होंने कहा की नालियों में कचरा का जमाव न हो अन्यथा जल प्रवाह प्रभावित होगी और ओवरफ्लो होने की संभावना बढ़ेगी! उन्होंने बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह और रात्रि दोनों पालियों में सफाई निरंतर कराने के निर्देश दिए! उल्लेखनीय है कि आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन कमिश्नर प्रातः से अपने-अपने जोन क्षेत्रों में सफाई का निरीक्षण कर बेहतर सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर सफाई करा रहे हैं!
गौरतलब है कि महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने स्वच्छ सर्वेक्षण के हर मापदंडों के तहत कार्य करने कहा है! इसी तर्ज पर डंपिंग साइट को समाप्त किया जा रहा है, पुन: उस स्थल पर कचरा न डालें इसके लिए चूना, ब्लीचिंग आदि का छिड़काव कर कि स्थल को स्वच्छ रखा जा रहा है! निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन 3 के स्वास्थ्य प्रभारी आरपी तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे!