- 57 किसान शहीद हो चुके, फिर भी केंद्र सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं
- केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण आठ बार की चर्चा के बावजूद सार्थक नतीजे नहीं निकले
Durg/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने किसान आंदोलन पर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है। राजेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार की हठधर्मिता के कारण 8 बार की चर्चा के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला है। केंद्र की भाजपा सरकार अडानी, अंबानी सहित अन्य उद्योगपतियों के मोहजाल में फंसकर किसानों की उन्नति और प्रगति रोक रही है।
राजेंद्र ने कहा कि जब से कृषि बिल लागू हुआ है, तब से किसानों की चिंता बढ़ गई है। पिछले डेढ़ माह से ज्यादा समय से ठंड के मौसम में देश भर से आए किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। किसान कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है। आंदोलन के दौरान धरना स्थल पर अब तक 57 किसान शहीद हो चुके हैं, फिर भी मोदी सरकार देश के किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है।
राजेंद्र ने कहा कि बार-बार किसानों के प्रतिनिधिमंडल से केंद्र सरकार की चर्चा के बावजूद सार्थक नतीजे न आना केंद्र सरकार की विफलता है।
इसे भी पढ़े -बड़े-बड़े बाहुबली भू-माफिया को संरक्षण दे कुछ राजनेता और भवन अधिकारी करा रहे है अवैध प्लॉटिंग https://jwalaexpress.com/6296/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र में कार्यवाही, गृह मंत्री के क्षेत्र में सिर्फ नोटिस
बड़े-बड़े बाहुबली भू-माफिया को संरक्षण दे कुछ राजनेता और भवन अधिकारी करा रहे है अवैध प्लॉटिंग
एक ओर केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कृषि बिल में शामिल नहीं कर रही है। इससे मोदी सरकार की नीयत में खोट का पता चलता है।
राजेंद्र ने कहा कि जिस छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी हो रही है, वहां राज्य सरकार को कम बारदाना देकर धान खरीदी प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेवी में चावल न लेकर या अन्य प्रकार के षड्यंत्र करते हुए किसानों को फसल का उचित मूल्य देने से रोका जा रहा है। यह भाजपा के दोहरे चरित्र को दर्शाता है।
राजेंद्र ने कहा कि केंद्र में 6 साल से भाजपा की सरकार है। भाजपा के राज में महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। लोकतंत्र को कुचलने वाले भाजपा नेताओं को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है, बल्कि ईवीएम मशीन और विधायक-सांसद खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने पर ज्यादा विश्वास है। यह देश का दुर्भाग्य भी है और आने वाली पीढ़ी के लिए नुकसानदायक भी है।
राजेंद्र ने कहा कि हरेक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने, 2 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने, किसानों की आय दोगुना करने, महंगाई कम करने सहित कई खोखले वादे कर केंद्र की सत्ता में आई भाजपा सरकार हर मामले में विफल रही है। गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है, दूसरी ओर केंद्र सरकार की कुनीतियों के कारण किसानों को फसल की कीमत बढ़ने के बजाय घट रही है।
राजेंद्र साहू ने कहा कि नोटबंदी लागू होने के बाद सैकड़ों लोग बैंकों में लाइन में लगने के कारण शहीद हो गए थे। जीएसटी लागू होने से व्यवसायी परेशान हैं। अब कृषि बिल लागू होने से देश के अन्नदाता परेशान हैं। राजेंद्र ने कहा कि अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने की बजाय मोदी सरकार करोड़ों किसानों के हितों के बारे में विचार करते हुए अविलंब कृषि बिल वापस ले।