दुर्ग/ नगर निगम दुर्ग द्वारा अवैध प्लाटिंग पर नहीं की जा रही है कार्यवाही नोटिस देकर इतिश्री किया जा रहा है बड़े-बड़े बाहुबली भू-माफिया को संरक्षण दे कुछ राजनेता और भवन अधिकारी कर रहे हैं काम।
नगर निगम दुर्ग में छोटे छोटे जमीन क्रेताओं को तरह तरह के दस्तावेज के लिए परेशान किया जा रहा है। बड़े-बड़े भू माफियाओं के सामने नहीं चल रही है कार्रवाई बड़े-बड़े राजनेताओं संरक्षण प्राप्त भू- माफिया पूंजीपति बाहुबली अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों को सिर्फ दिखावे के लिए नोटिस जारी कर कार्रवाई का दिखावा कर रहा है दुर्ग निगम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र में कार्यवाही, गृह मंत्री के क्षेत्र में सिर्फ नोटिस
पूर्व भवन अधिकारी ने रोक लगाई थी वहाँ बेख़ौफ़ जारी है भवन अनुज्ञा कुछ समय पूर्व प्रियंका नगर सिकोला में भवन अनुज्ञा जारी करने पर पूर्व भवन अधिकारी ने रोक लगाई थी वहां पर अवैध प्लाटिंग अवैध मकान बनाने वालों का कार्य तेजी से चल रहा है भवन व निगम अधिकारी ना वहां जा रहे हैं और ना ही कार्रवाई कर रहे हैं कुछ दिन पूर्व अवैध कॉलोनी का मुद्दा प्रियंका नगर के बारे में मीडिया में प्रमुखता से उठाया था जिस पर नगर निगम के अधिकारी मौन साध लिया था है सूत्रों के अनुसार भवन शाखा के एक अधिकारी को अवैध प्लॉटिंग करने वाले एक बाहुबली ने जमकर लताड़ा था फिर निगम अधिकारियों ने मौन साध लिया ।
एक अधिकारी मौन है तो दूसरा महेरबान
बोरसी क्षेत्र के सहायक निरीक्षक भवन शाखा द्वारा तो अवैध भवन निर्माण करने वाले बिल्डरों से सांठगांठ है और तेजी से खेतों में भी अनुज्ञा जारी किया जा रहा है। सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे क्षेत्र बोरसी में तो अवैध प्लाटिंग अवैध भवन निर्माण की बाढ़ सी आ गई है भवन अधिकारी मौन है और बड़े भूमाफिया धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग कर खरीदी बिक्री का कर रहे है।
निगमायुक्त के द्वारा भी करीब 11 एकड़ जमीन पर हुए अवैध प्लॉटिंग की सरंचना को हटाने की कार्यवाही कर दो तीन बार सिर्फ नोटिस जारी कर इतिश्री कर दिया था। सूत्र बताते हैं कि निगमायुक्त के द्वारा जारी नोटिस भी सिर्फ एक बड़े पूंजीपति भूमाफिया के दफ्तर में तामील किया गया । जिन लोगों के नाम से नोटिस जारी किया गया उन्हें आज दिनांक तक तामील नही हो पाया। जो अधिकारी और भूमाफिया की सलिप्ता को उजागर करता है। दुर्ग निगमायुक्त के द्वारा किए गए कार्यवाही के बाद इतिश्री