श्री दुर्गा उत्सव समिति, गया नगर के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों महिला पुरुष सुबह से दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा के निवास पहुंचे जहाँ पर समिति के सदस्यों के द्वारा विधायक अरुण वोरा के समक्ष गयानगर स्कूल के सामने नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा बनाएंगे दुकान क्रमांक 1 को दुर्गा उत्सव समिति को एलॉट किए जाने की मांग रखी है। इस दौरान दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल भी विधायक वोरा के निवास पहुंच गए।
गया नगर से पहुंचे सैकड़ों महिला, पुरुष एक साथ शहर विधायक वोरा से निवेदन किया कि लगभग 25 वर्षो से दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा उक्त स्थल पर मूर्ति स्थापित किया जा रहा है और निगम के द्वारा निर्मित दुकान क्रमांक1 पर ज्योति कलश स्थापना किया जाता है। जिसमे सभी नगरवासियों की आस्था जुड़ी हुई है। जिसे देखते हुए दुकान क्रमांक 1 समिति को एलॉट किया जावे।
दुर्गा उत्सव समिति ने इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी विधायक अरुण वोरा को सौंपा, देखे वीडियो