भिलाई से जेवरा सिरसा, समोदा, में सबसे ज्यादा हो रही है तस्करी
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गरीबों के चावल की हेराफेरी किए जाने का एक ओर मामले का खुलासा हुआ है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर इस मामले को पकड़ा गया है। पुलिस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले चावल से भरे एक ट्रक को अपने कब्जें मे लेकर जब्त किया है। जब्त 250 क्विंटल चावल की कीमत 4 लाख 82 हजार 500 रु. बताई जा रही है।
सबसे पहले जवाला एक्सप्रेस वेबसाइट ने किया था खुलाशा ,CSP स्कॉड ने फिर पकड़ा लाखों का पीडीएस चावल से भरा हुआ ट्रक । https://jwalaexpress.com/6307/
मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत वितरित किए जाने वाले चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई। धमधा रोड़ पर जांच के दौरान ट्रांस्पोर्ट नगर के पास ट्रक क्र. सीजी 15-एसी-0769 को रोका गया। इस ट्रक में 500 कट्टा चावल लदा हुआ था। ट्रक चालक से परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे जाने पर वह प्रस्तुत नहीं कर सका। ग्राम पथरिया (नंदनी) निवासी नंदू राजपूत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह किराए पर नीरज अग्रवाल के धमधा रोड़ स्थित गोदाम से चावल का उठाव करने आया था। इस चावल को समोदा ले जाए जाने की जानकारी उसने दी।
पुलिस द्वारा चावल के साथ वाहन को जब्त कर लिया गया।
चावल की जांच स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन के क्वालीटी मैनेजर से कराई गई। जिसमें चावल के पीडीएस का होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने धमधा रोड़ स्थित गैरेज लाइन के नीरज ट्रेडर्स के संचालक नीरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अत्यावश्यक अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत कार्रवाई की है।।
इसे भी पढ़े लापरवाह पटवारी को निलबिंत किया – कलेक्टर ने https://jwalaexpress.com/6302/
आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा, काध्य निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर, एएसआई विनोद सिंह, कांस्टेबल जावेद खान, धीरेन्द्र यादव, प्रदाप सिंह, नरेन्द्र सहारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बड़े-बड़े बाहुबली भू-माफिया को संरक्षण दे कुछ राजनेता और भवन अधिकारी करा रहे है अवैध प्लॉटिंग https://jwalaexpress.com/6296/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र में कार्यवाही, गृह मंत्री के क्षेत्र में सिर्फ नोटिस। इसे भी पढ़े मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जिले में नक्शा दो वर्ष में नही बना पाई टीम, बड़े पूंजीपति को लाभ पहुचाने https://jwalaexpress.com/6286/