रेपिड रिस्पांस टीम पहुंची जंगल सफारी, बतख व मोर स्वस्थ
रायपुर। Bird Flu in Chhattisgarh: तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू को देखते जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। रायपुर जिले के कलेक्टर डा. एस.भारतीदासन ने जिले में पूरी सतर्कता और सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
रविवार को संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं के निर्देशन में जिला स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम ने जंगल सफारी रायपुर का भ्रमण किया। टीम के सदस्यों ने जंगल सफारी के पशु चिकित्सक एवं परिक्षेत्र अधिकारी के साथ जलीय पक्षियों के आवास क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्विलांस व जैव सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। वर्तमान में जंगल सफारी रायपुर में तकरीबन 130 मस्कोवी बतखे व 16 मोर है, जो की सभी स्वस्थ हैं। रेपिड रिस्पांस टीम ने जंगल सफारी के अधिकारियों को बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क रहने कहा है। वहीं टीम ने कहा है कि अगर कोई भी पक्षी की मौत या बीमार होते हैं तो इसकी जानकारी तत्काल दी जाए। जिसे उसका सैंपल लेकर तत्काल जांच की जा सके।
रायपुर में कलेक्टर डा. एस. भारतीदासन ने बर्ड फ्लू बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए रेपिड रिस्पंास टीम (आरआरटी) गठित की है। आरंग विकासखंड में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डा. जेपी धृतलहरे पशु चिकित्सालय आरंग (मोबाइल नंबर 94255-55259) के साथ-साथ डा. शिवागी पटनायक, डा. नरोत्तम चंद्राकर रहेंगे। धरसीवां विकासखंड में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डा. शैलेंद्र खरे (मोबाइल नं 93000-72205) और डा. अशोक कुमार पटेल। तिल्दा में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डा. रामस्वरूप वर्मा (मोबाइल नं 98264-33767), पशु चिकित्सालय तिल्दा और डा. विष्णु प्रसाद यादव हैं।