रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरूणाई नई अंगड़ाई लेकर उठ खड़ी हुई है। जो हम सबके सुरक्षित और सुखद भविष्य का संकेत है। हमारे छत्तीसगढ़ी युवा हर मंच पर छत्तीसगढ़ का झंडा गाड़ रहे हैं। राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को संवारने और उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर दिलाने के राज्य सरकार के अभियान में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने यह बातें अपनी मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी में युवाओं से चर्चा करते हुए कही। रविवार को लोकवाणी की 14वीं कड़ी का प्रसारण किया गया। यह कड़ी युवाओं को समर्पित रही। मुख्यमंत्री ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उनकी प्रेरणादायक शिक्षाओं और सीख की चर्चा भी युवाओं के साथ की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को देखकर यही लगता है कि उन पर गांधी-नेहरू-स्वामी विवेकानंद का असर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का छत्तीसगढ़ प्रवास हमें उस यश और गौरव से जोड़ता है, जो उन्होंने मात्र 39 वर्ष की उम्र में ही कमा लिया था। यही वजह है कि हम रायपुर में स्वामी जी की यादों को सहेजने का काम कर रहे हैं। हाल के दो वर्षों की बात करूं तो ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी बस्तर की एक बेटी नम्रता जैन यूपीएससी में देश में बारहवें स्थान पर रही हैं। बिलासपुर के वर्णित नेगी तेरहवें स्थान पर रहे। भिलाई की सिमी करण सहित उमेश गुप्ता, आयुष खरे, योगेश पटेल, प्रसून बोपचे जैसे युवाओं ने एक सिलसिला बना दिया है। वर्ष 2020 में दुर्ग के कल्पित अग्रवाल गेट की परीक्षा में टापर रहे तो रायपुर के तनय राज ने नीट में परचम लहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत साहित्य अकादमी, कला अकादमी, आदिवासी और लोककला अकादमी, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी आदि संस्थाएं काम करेंगी। हमने स्थानीय कला-संस्कृति को महत्व देते हुए यह कोशिश की है कि हमारे स्थानीय कलाकारों को भरपूर अवसर मिले।
खेलबो-जीतबो-गढ़बो-नवा छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दीपेश कुमार सिन्हा, शिखर सिंह, आकर्षि सहित अन्य सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैंने नारा दिया था, खेलबो-जीतबो-गढ़बो-नवा छत्तीसगढ़। हमें पता है कि विरासत में हमें बेहद कमजोर खेल अधोसंरचना मिली है। हमने छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया। हाकी, फुटबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, वालीबॉल, कबड्डी आदि खेलों के निश्शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री ने आइफा अवार्ड विजेता सरगुजा के दो युवाओं युवा संगीतकार सौरव गुप्ता और वैभव सिंह सेंगर और इंडिया बेस्ट डांसर टीवी शो में फस्ट रनरअप मुकुल गाइन को बधाई और शुभकामनाएं दी।
सरकारी भर्ती को लेकर किया आश्वस्त
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं दी हैं, उनमें कहीं कोर्ट केस या प्रक्रियागत बाधाओं के कारण तकलीफें थीं, जिनका उचित ढंग से निराकरण किया जा रहा है। बहुत से प्रकरणों में तो मामला वेरीफिकेशन तक पहुंच गया है, हमारा प्रयास है कि जितनी जल्दी हो सके, नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएं। सीएम ने बताया कि दो वर्षों में 46 हजार से अधिक युवाओं ने मुख्यमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत हुनरमंद किया गया है। दो वर्ष में बेरोजगारी दर 22 से घटकर दो से चार फीसद के बीच रह गई है। राज्य के नए उद्योगों में ही 15 हजार लोगों को रोजगार मिला है। बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने ई-श्रेणी पंजीयन योजना की शुरूआत की गई है।