दुर्ग दुर्ग जिला एनएसयूआई की मीडिया संयोजक प्रिया चौबे ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कहीं गई केंद्र में बैठी निरंकुश मोदी सरकार के बारे में जो कहा था आज सच साबित हो रहा है राहुल गांधी ने कहा था कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत घातक साबित होगी । बात सच साबित हुई ।
राहुल गांधी ने कहा था कि GST छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ देगी , सरकार को GST के स्लैब कम करने चाहिए । GST से अभी तक व्यापारी उभर नहीं पाए हैं ।
राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार किसानो की ज़मीन अपने उद्योगपति मित्रों को देना चाहती है , जिसके लिए सरकार पहले किसानो को कमजोर करेगी और फिर ऑर्डिनेन्स लाकर उनकी ज़मीन हड़प लेगी।
सरकार ज़मीन हड़पने का ऑर्डिनेन्स ले आयी और फिर उसे संसद में अलोकतंत्रिक तरीक़े से पास भी करा लिया ।
राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार कोरोना को सीरीयस नहीं ले रही हैं , सरकार को फ़्लाइट्स रोक देनी चाहिए वर्ना परिणाम गम्भीर होंगे । सरकार ने नमस्ते ट्रम्प के चक्कर में फ़्लाइट्स पर रोक नहीं लगायी , परिणाम आपके सामने हैं ।
राहुल गांधी ने कहा था कोरोना से अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी अगर सरकार ने जनता को direct cash नहीं दिया । सरकार बीस लाख करोड़ की फ़र्ज़ी स्कीम ले आयी , एक रुपया केश किसी के हाथ में नहीं दिया । GDP आज़ादी के बाद से अब तक के निम्नतम स्तर पर है ।
राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार जनता के साथ अपना रवैया सुधार ले वर्ना जनता जाग गयी तो दौड़ा दौड़ा कर मारेगी । जनता ने भाजपा नेताओ को दौड़ाना शुरू कर दिया है । हरियाणा में जो हुआ वह इसका जीता जागता उदाहरण है