दुर्ग नगर निगम के शहरी सरकार पर एक के बाद एक आरोप लगाते ही जा रहा है ऐसा लगता है कि दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के मंत्री मंडल का नाता विवादों से जुड़ सा गया है।
अभी हाल में ही पार्किग घोटाला का मामला सुलझा ही था कि एक नया मामला सामने आ गया भाजपा से कांग्रेस प्रवेश कर पार्षद बन शहरी सरकार के एमआईसी में जगह बनाने वाली तेजतर्रार पार्षद जयश्री जोशी पर कतुलबोड के महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वह महिलाएं लोगों के घरों पर झाडू पोछा, साफ सफाई का काम करती है लेकिन पार्षद जयश्री जोशी के द्वारा लोगों को महिलाओं को काम पर रखने के लिए मना किया जा रहा है। और उनके द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि काम वाली बाई जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से ऑटो में आना जाना कर रही है । महिलाओं का कहना है कि वह ऑटो में साई नगर कतुलबोड से आकर लोगों के घरों में काम किया करते हैं ऑटो का इस्तेमाल सिर्फ आने जाने के लिए करते हैं।
मामले की शिकायत महिला आयोग, पुलिस आला अधिकारियों के साथ साथ दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर के समक्ष पहुंच गया।
वैशाली नगर चौकी ने भी तलब किया।
सूत्रों ने बताया कि शिकायत के बाद वैशाली नगर पुलिस चौकी के द्वारा पार्षद और एक अन्य व्यक्ति को चौकी बुलाया था।
मुझे बदनाम करने के लिए प्रयोजित किया कर शिकायत कराई जा रही है – जयश्री जोशी
हमने जब पार्षद जयश्री जोशी से बात कि तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग टॉवर के नीचे की शासकीय भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे । जिसका विरोध करने पर यह लोगों झूठी शिकायत कर रहे हैं। इसे मेरे वार्ड के कुछ बड़े नेता हवा दे मुझे बदनाम करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह हुआ था पोस्ट जिसे महिलाओं ने महापौर कक्ष में दिखाया।
महापौर ने महिलाओं को दिलाशा दिया
महापौर धीरज बाकलीवाल के समक्ष महिलाए अपनी पीड़ा बताते हुए रो पड़ी तो महापौर विचलित हो उठे और महिलाओं को दिलाशा दिया साथ ही महिलाओं के काम के दौरान आने वाले समस्याओं का भी निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।
महिलाओं ने किया था यह शिकायत