लोक निर्माण विभाग में ई-पंजीयन प्रारंभ
दुर्ग / लोक निर्माण विभाग संभाग दुर्ग के द्वारा निःशुल्क ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।जिसके तहत अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं एवं सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निविदाओं के माध्यम से एक बार में 20 लाख रुपए तक तथा 1 साल में 50लाख रूपए तक का कार्य आवंटित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि ई-पंजीयन प्रणाली के तहत विकासखंडवार, नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्रवार पंजीयन किया जाएगा। जिसके तहत पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखंडवार, नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्रवार स्वीकृति कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकते हैं । यह पंजीयन प्रणाली के तहत राशि 20 लाख रुपए तक की निविदा लोक निर्माण विभाग संभागीय कार्यालय दुर्ग द्वारा आमंत्रित की जाएगी ।
ई-पंजीयन के लिए निम्नानुसार प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक (सामान्य क्षेत्र) या हायर सेकेंडरी (अनुसूचित जाति क्षेत्र) उतीर्ण प्रमाण पत्र ,तहसील कार्यालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, पेन नंबर, जीएसटी नंबर, विद्युत सुरक्षा लाइसेंस(ए/बी वर्ग) घोषणा पत्र , दो नग फोटोग्राफ, बैंक स्टेटमेंट, बैंक अनापत्ति प्रमाण पत्र, वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा ई-पंजीयन का कार्य जिला दुर्ग के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा के द्वारा किया जा रहा है। रोजगार कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा 28 फरवरी तक निर्धारित की गई है।