पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में आरक्षक पद की भर्ती प्रक्रिया चालू है, जिसमें दुर्ग शहर के बटालियन में पुलिस भर्ती प्रक्रिया की जा रही थी जिसमें सैकड़ों युवा अन्य शहरों एवं जिलो से आये दुर्ग हुए है,
durg/ दिनांक 28 जनवरी से पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने आए हुए युवाओं को जन समर्पण सेवा संस्था ने जरूरत की सामग्री वितरण कर रही है, एवं उनके रात रुकने के लिए उचित स्थान की मांग शासन एवं प्रशासन से की थी..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा (बंटी) ने बताया कि दुर्ग शहर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य जिलों से प्रतिदिन सैकड़ों युवा पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने आ रहे है, टेस्ट के अगले राउंड के लिए चयन हो जाने पर युवाओं को अगले राउंड के लिए रात वही बिताना पड़ता है, रात बिताने के लिए कोई निश्चित स्थान न होने के कारण पुलिस भर्ती में आये हुए युवा इस ठिठुरती ठंड में रोड के किनारे खुले आसमान में ही सोना पढ़ रहा था, विगत 5 दिनों से प्रमुख अखबारों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्य शासन एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए यह प्रयास कर रहे थे की पुलिस भर्ती के लिए आये हुए युवाओं को रात विश्राम करने के लिए स्थान मिल जाये,
अपने प्रयास में दिनांक 2 फरवरी की पुलिस भर्ती प्रक्रिया के 5वे दिवस शाम 5 बजे से लगातार संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “बंटी” बटालियन के पास ही खड़े होकर दुर्ग एवं फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्ग नगर निगम महापौर, आयुक्त एवं भिलाई महापौर, विधायक, एवं आयुक्त से चर्चा करके दुर्ग बटालियन के सामने ही एक शासकीय हॉल (एसअलार्म) जिसमें टिन का शेड बना हुवा है, उसे खुलवाने के लिए आग्रह किये,
बटालियन एवं उक्त हॉल भिलाई में आता है, इसलिए भिलाई जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि एवं भिलाई महापौर, विधायक देवेंद्र यादव द्वारा युवाओं की तकलीफ को देखते हुए तत्काल उक्त स्थल का ताला खुलवाया गया, और खुले आसमान रोड में सो रहे युवाओं को छत एवं सोने के लिए उचित स्थान देकर एक कर्तव्य निष्ठ अधिकारी एवं सक्रिय नेता का परिचय दिया..
जन समर्पण सेवा संस्था के सभी सदस्यों की उपस्थिति में उक्त स्थल का ताला खोला गया, जिसके लिए संस्था के सदस्यों ने भिलाई महापौर देवेंद्र यादव, जोन आयुक्त श्री अग्रहरि जी का धन्यवाद दिया..
इस कार्य के लिए सबसे अधिक सहयोग दुर्ग-भिलाई के पत्रकारगणों का रहा, जिनके द्वारा युवाओं को हो रही तकलीफ दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किया गया..
संस्था के शिशु शुक्ला ने बताया कि दिनांक 28 जनवरी को रात्रि में सूचना मिलने के बाद से लगातार जन समर्पण सेवा संस्था पुलिस भर्ती में आये हुए युवाओं को पेट भरने एवं ठंड से बचने के लिए सामग्री का वितरण विगत 5 दिन से किया जा रहा है..
पुलिस भर्ती के लिए आये हुए युवाओं को जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग जोकि विगत 4 वर्षों से जिले में कोई भूखा न सोये इसके लिए प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर रही है.
यह संस्था विगत 5 दिनों से अपने कर्तव्य एवं उद्देश्य को पूरा करते हुए प्रतिदिन जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन के साथ साथ पुलिस भर्ती के लिए आये हुए युवाओं को ठंड से बचने के लिए कम्बल, एवं अलग अलग दिन खाने के लिए पोहा, जलेबी, पुलाव, सब्जी, बिस्किट, मिक्चर, चिप्स, चना, मुर्रा एवं पानी पाउच वितरण कर रही है..
संस्था के शिशु शुक्ला ने बताया कि कल दिनांक 28 जनवरी से 2 फरवरी तक संस्था द्वारा अपनी विगत 4 वर्षों की परम्परानुसार जरूरतमंदों को दुर्ग रेलवे स्टेशन में भोजन वितरण करने के पश्चात दुर्ग बटालियन के पास पुलिस भर्ती के लिए आये हुए युवाओं को पुलाव, सब्जी, एवं फल का वितरण किया गया साथ ही साथ पिछले 5 दिनों में रोड किनारे खुले आसमान में सो रहे 63 युवाओं को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया गया..
देर रात्रि इस सेवा में संस्था के आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, शिशु शुक्ला, संजय सेन, महेश गुप्ता, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, हरीश ढीमर, दद्दू ढीमर, राजेन्द्र ताम्रकार, सुजल शर्मा, भगवत पटेल, मुकेश पटेल, वाशु शर्मा,उपस्थित थे ..