दुर्ग/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता दीदियों का हुआ सम्मान….
नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पुलगांव वार्ड, बोरसी हाट बाजार, रायपुर नाका,वायशेप ब्रिज के नीचे, रायपुर नाका बटालियन मैदान, धमधा नाका, सिकोला भाटा, और उरला वार्ड में स्थित जीरो वेस्ट सेंटरों में 20 से 25 स्वच्छता दीदियों द्वारा शहर से एकत्र कचरों का सेग्रीकेशन कर सूखा और गीला कचरा अलग किया जाता है ।
शहर में इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 प्रभाव शील है ऐसे समय में भी यह महिलाएं अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता से निभा रहे हैं इन महिलाओं के द्वारा कोरोना काल में भी स्वास्थ्य सुरक्षा स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी ।
इस बात को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज महापौर एवं आयुक्त द्वारा सभी स्वच्छता दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए गए । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त आयुक्त हरेश मंडावी ने स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छता पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों का सम्मान कर उन्हें पुरस्कृत किए तथा कहा कि कोरोना काल में आप सभी ने नगर निगम दुर्ग को पूरा सहयोग दिया है अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना निरंतर कार्य किए इसके लिए हम धन्यवाद देते हैं और अपेक्षा करते हैं की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नगर निगम दुर्ग को अव्वल नंबर पर लाने भरपुर मेहनत करेंगे ।
इस दौरान वित्त प्रभारी दीपक साहू, विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी भोला महोबिया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पीआईयू शेखर वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक राजेंद्र सराटे, मेनसिंह मंडावी, दरोगा सुरेश भारती सफाई सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित थे ।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सफाई एवं व्यवस्थाओं का किया अवलोकन……
महापौर श्री बाकलीवाल एवं आयुक्त श्री मंडावी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत छ.ग. लोक कला मार्ग की सफाई और सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही उन्होंने सांई। व्दार के सामने बड़े नाला की सफाई और द्वार के बाजू ऊंट गार्डन का निरीक्षण कर सफाई कार्य व्यवस्थित करने का निर्देश दिए ।
इसके अलावा उन्होंने गंजपारा वार्ड भाजपा कार्यालय के पास स्थित सुलभ शौचालय, शिक्षक नगर वार्ड में शिक्षक नगर गार्डन, हरना बांधा मुक्तिधाम वहां स्थित सुलभ शौचालय, हरना बांधा तालाब की सफाई आदि का निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत उद्यानों के पास वाल राइटिंग कर पेंटिंग करने के निर्देश दिए । सुलभ और नालियों की बेहतर सफाई करने कहा । उन्होंने रायपुर नाका बटालियन जीरो वेस्ट सेंटर में बेलिंग मशीन की जानकारी ली गयी । तथा वहां एकत्र बंद पड़े रिक्शा कचरा गाड़ी को सुधरवाने के निर्देश दिए ।।