दुर्ग, पाटन/ विकासखंड पाटन के संकुल केसरा में टी एल एम मेले का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के 9 प्राथमिक एवं 4 मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने अपनी टी एल एम ( सहायक शिक्षण सामग्री) के साथ इस कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ सक्रिय सहभागिता की।
मेले में स्टाल लगाकर शिक्षकों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के टी एल एम का प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा को उकेरा। विषय वस्तु की अवधारणा को अच्छे से स्पष्ट कराने के लिए एवं शिक्षण में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के टी एल एम का प्रदर्शन शिक्षकों ने किया।
संकुल प्राचार्य संकुल प्राचार्य निशा जैन, भागवत सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत केसरा,एसएमसी अध्यक्ष नुरेंद्र सिन्हा, खिलावन चोपड़िया संकुल समन्वयक भनसुली, मदन यादव, गजानंद सिन्हा, यादू सिन्हा एवं अतिथियों के द्वारा टी एल एम स्टॉल का अवलोकन कर उसके संबंध में जानकारी लिया गया और शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
प्राचार्य निशा जैन ने कहा की शिक्षण कार्य में शिक्षण अधिगम सामग्री का विशेष महत्व है इसका निर्माण कर बच्चों को शिक्षण कराने से बच्चे आसानी से सीखते हैं।
सरपंच भागवत सिन्हा ने कहा कि टी एल एम मेला शिक्षकों व छात्रों के परस्पर संबंधों तथा शिक्षण में आ रही कठिनाइयों को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा। नुरेंद्र सिन्हा जी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा टी एल एम का प्रयोग कर अध्यापन कार्य करने से बच्चे आकर्षित होकर सक्रिय एवं सरलता के साथ सीखते हैं ।
शिक्षक अनकेश्वर महिपाल ने कहा कि शिक्षण में नवाचारी गतिविधियां एवं अधिगम सामग्री के उपयोग से शिक्षण कार्य रोचक हो जाता है साथ ही शिक्षण कार्य रुचिपूर्ण हो जाता है, परिणाम स्वरूप जो बच्चे सीखते हैं वह उनके लिए स्थाई ज्ञान हो जाता है।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक विजयकांत कौशिक, लिलेश यादव, ओम प्रकाश निर्मलकर, मानिक लाल पटेल, सीएल साहू, मोहन लाल यादव, राकेश देवांगन, वीणा देवी सिंह, चेतन लाल साहू, गौकरण धीवर, टोमन लाल साहू, रंजीता सिंह साहू, नोहर यादव, दीपक बुंदेला, कांति सोनवानी, ऋचा निषाद, रियंजना देवांगन, वीणा साहू, नारायण प्रसाद साहू ,हेमंत कुमार सेन, गजेंद्र साहू, पुरुषोत्तम साहू, अनिल कुमार टंडन, रूमा कमल अवधिया, रुखमणि ध्रुव, इंद्राणी ठाकुर, लेख राम वर्मा, ठाकुर राम देवांगन, नेतराम भट्ट, ऋषि साहू, तजेंद्र ध्रुव, धर्मेंद्र कुमार साहू, सुभाष चंद्र ठाकुर, अनिल नारनवरे, अनिल धुरंधर आदि शिक्षक गण उपस्थित थे। नींव कार्यक्रम ब्लॉक समन्वयक हलधर साहू जागेश्वर ध्रुव एवं नेमूराम साहू भी उपस्थित थे।