यूसुफ चौहान
दुर्ग/ पाटन विकास खंड के ग्राम -अरसनारा में केयर इंडिया संस्था एवं एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन के माध्यम से समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमे पौधो के वृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे संस्था के कृषि अधिकारी गौरीशंकर खंडाईत ने जानकारी दिया कि सत्र 2021-22 में संस्था द्वारा बीस गांवो में लगभग बीस हजार पौधे लगाए जाने है जिसमें प्रथम चरण में 5 जून 2021 को तीन सौ पौधे लगाए गए है साथ ही उन्होंने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन वेबिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित किसान हरिमन् शर्मा (हिमाचल प्रदेश) और पद्मश्रि सुंडाराम वर्मा जी (राजस्थान) ने इस कार्य की ऑनलाइन विवेचना करते हुए मार्गदर्शन किया तथा इस वेबिनार में पाटन विकास खंड के करीब दो सौ किसानो ने भाग लिया।
सरपंच हरिशंकर साहू ने समस्त ग्रामवासियों से अपील किया कि सभी व्यक्ति एक पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करे । वर्तमान परिवेश में हम सभी कोरोना काल में आक्सीजन की कमी को वृक्षारोपन कर पूर्ण किया जा सकता है। कार्यक्रम में केयर इंडिया संस्था के कृषि अधिकारी गौरीशंकर खंडाईत, पशुपालन अधिकारी प्रकाश सोलेकर , उपसरपंच अजिता साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष जितेन्द्रि वर्मा,सचिव चंदू लाल साहू, सक्रिय महिला पूर्णिमा पेंड़रिया ,लेखा पटेल, वरिष्ठ नागरिक श्री डेहर लाल साहू, जय प्रकाश साहू, रामनिवास साहू,कोमल वैष्णव,राजू साहू पंच, उत्तरा साहू, रामेश्वरी साहू,संतोषी साहू,गायत्री साहू,नीरा साहू,किरण वर्मा ग्राम सी आर पी वर्षा वर्मा , प्रिया शर्मा- देवादा ,रुचि वर्मा- मर्रा, पुषपेंद्र वर्मा- पन्दर, विपिन बंछोर -डिघारि,महेश कुमार साहू- कुर्मीगुंडरा एवं ग्रामवासियों की उपस्थित रहें ।