रिपोर्ट:-अशोक अग्रवाल
पाटन/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीठ में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के रूप मनाया जाएगा। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत मितानिन , मितानिन ट्रेनर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको को सेक्टर मेडिकल आफिसर डॉ बी कठौतिया के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया।डाँ बी कठौतिया ने ट्रेनिंग में हाथ धोने के तरीके,डायरिया के लक्षण, उपचार एवं बचाव एवं साथ ही साथ जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के बारे मे जानकारी दिया गया ।शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु का एक मुख्य कारण डायरिया भी है। जिसके शीघ्र उपचार से शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।
बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए ही यह गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आरंभ किया जा रहा है। इस पखवाड़े में विभिन माध्यमों से क्षेत्र में डायरिया नियंत्रण के प्रयास में और तेज़ी लाई जाएगी। गांवों में मितानिनों द्वारा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के घरों में ओआरएस पैकेट वितरण के साथ-साथ घोल बनाने की विधि भी बताई जाएगी। इसके अतिरिक्त जल शुद्धि के लिए क्लोरिन टेबलेट का भी वितरण किया जाएगा।