रिपोर्ट:-अशोक अग्रवाल
पी एम जन औषधि केंद्रों में मरीजो को बाजार मूल्य से 60 से 70 % कम मूल्य पर दवाइयां मिल रही है जिसका लाभ समाज के गरीब लोगो को काफी राहत मिल रही है।
दवाइयों के मूल्य में अंतर
दवाई का नाम/ बाजार मूल्य/ जन औषधि मूल्य
एम्प्लोडीपीन/ 20 रु/3.24 रु
एटिनाल/ 22 रु/ 5.56 रु
रेमाप्रिल/ 80 रु/ 8.53 रु
लोसाटर्न/ 26 रु/5.74 रु
मिटोप्रोलॉल/ 53 रु/ 5.95 रु
टेलमिसार्टन/ 70रु/ 12.64 रु
एटोरवेस्टेटिन/ 70 रु /8.02 रु
ये तो एक उदाहरण है, जन औषधि केंद्रों में 400 से अधिक दवाइयां उपलब्ध है जिनमे इसी प्रकार बाजार मूल्य एवं जन औषधि केंद्र के मूल्य में अंतर है।
दुर्ग जिले में अनेक जन औषधि की दुकानें है जंहा 400 प्रकार की दवाइंया उपलब्ध है इसी तारतम्य में ओम शांति चौक के पास के एच मेमोरियल स्कूल हाउसिंग बोर्ड रोड जवाहर नगर भिलाई में एक नए जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हो रहा है