गुडरदेही – शासन प्रशासन के साथ मिलकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रिय महासचिव गीतेश्वरी बघेल एवं युवा प्रकोष्ठ के विजय कुमार देशलहरे के द्वारा महिलाओं के सम्मान में एकसुत्रि जागरूकता पखवाड़ा एवं सदस्यता अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वही मिटिंग में उपस्थित महिलाओं के कई स्थानीय समस्याओं से रूबरू कराया, जहां उपस्थित पदाधिकारियो ने रूपरेखा तैयार कर उनकी समस्याओ का निराकरण करने हेतू रणनीति बनाकर मार्गदर्शन करते हुए जनसमस्या का निराकरण कराया गया।यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत के ब्लांक मुख्यालय में एक कार्यक्रम संपन्न किया गया सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे और सदस्यता अभियान में सदस्यता फार्म भराया गया 20 सदस्यो का पदाधिकारियों के तौर प्र नियुक्ति करायी गई ।
बालोद जिले कि नव निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष पुष्पलता नागवंशी तथा राजेश देशमुख जी का सम्मान किया गया, प्रदेश अध्यक्ष एवं रास्ट्रीय महासचिव गितेश्वरी बघेल एव्ं यूवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार देश्लहरा जी का सम्मान किया गया तथा एक दूसरे को बधाई देते हुए ,यह शपत किया गया कि वे बेहतर से बेहतर कार्य करते हुए संगठन और अधिक मजबुत बनायेंगे।
समस्त पदाधिकारियो के उज्जवल भविष्य की कामना कि गई। मीटिंग मे केशव चन्द्राकर दुर्ग जिला संगठन प्रभारी , राजेश देशमुख जिला उपाध्यक्ष बालोद, पुष्प लता नांगवंशी महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बालोद ,कविदास बघेल आरटीआई प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ,पुनीत राम सेन प्रदेश संगठन प्रभारी, के अलावा नव नियुक्त सदस्यों में रत्न प्रभा साहू ,पुष्पलता नागवंशी, सुनीता सार्वा ,गणेशिया ठाकुर,पार्वती ढीमर,सरोज बाई , राजकुमारी, आदि उपस्थित रहे।