रायपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर भिड़ीं सहेलियां, युवती के घर घुसकर की जमकर मारपीट
रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ छह लड़कियों ने अपनी एक सहेली के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। यह पूरा मामला कथित रूप से एक युवक को लेकर हुए आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी लड़कियां एक युवती को उसके ही घर में सोफे पर बैठाकर थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं। युवती को गाली-गलौज करते हुए बाल पकड़कर खींचा गया और बाथरूम से जबरन निकालकर पीटा गया।
चार साल पुरानी दोस्ती, सात साल से रायपुर में काम कर रही पीड़िता
पीड़िता रहनुमा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वह रायपुर में पिछले सात वर्षों से फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर रही है और भावना नगर में किराए के मकान में रहती है। उसने बताया कि आरोपी लड़कियों से उसकी चार साल पुरानी दोस्ती थी।
3 अप्रैल की शाम को कोमल नामक सहेली का फोन आया कि वह कुछ काम से आ रही है। जब रहनुमा नहा रही थी, तभी उसकी दूसरी सहेली ने दरवाजा खोला और कोमल समेत अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू और रानी घर में घुस आईं। आरोप है कि उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर रहनुमा को बाहर खींचा और उसकी बेरहमी से पिटाई की।
कैश और गहने गायब, iPhone भी तोड़ा
मारपीट के दौरान आरोपियों ने रहनुमा का iPhone जमीन पर पटककर तोड़ दिया। साथ ही उसके घर से लगभग 30 हजार रुपए नकद, पांच सोने की अंगूठियाँ और एक सोने की चेन भी गायब हैं।
लड़कियों ने युवती के घर में घुसकर उसे सोफे में बैठाकर तमाचे जड़े।
मोबाइल बंद कर फरार आरोपी, पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना के बाद सभी आरोपी लड़कियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए हैं और फरार हो गई हैं। एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सभी एंगल्स से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रेम संबंध बना झगड़े की वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ एक युवक है जिससे कथित तौर पर किसी एक लड़की का ब्रेकअप हो चुका था। उसके बाद भी युवक की निजी जिंदगी में दखल देने को लेकर अन्य लड़कियों में विवाद हुआ। हालांकि पुलिस इस घटना के पीछे आपसी मनमुटाव को भी एक कारण मान रही है।
आरोपी लड़कियां अपना मोबाइल बंदकर फरार हो गई हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.