भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदी-नाले
नईदिल्ली । पूरे उत्तर भारत में मानूसनी बारिश जमकर हो रही है। इसके चलते अधिकांश राज्यों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली समेत राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी से भारी बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 जुलाई तक देश के अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
राजस्थान में मानसून चरम पर है। यहां सोमवार से रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। इससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। प्रदेश में बारिश जनित हादसों में पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि जयपुर में भारी बारिश के कारण सड़क धंस गई। कोटा में सबसे ज्यादा 198द्वद्व बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है।
मानसून उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में छाया हुआ है। 15 शहरों में तेज बारिश के कारण जलभराव-बाढ़ के हालात हैं और कई बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर होने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां मंगलवार को बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बलिया जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है, जिससे नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 10 जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। प्रदेश में 15 जुलाई को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 16-18 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है। बिहार के आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास में तेज बारिश हो सकती है।
सावन में दिल्ली में मानसून मेहरबान है। यहां सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके चलते कई इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। समीपवर्ती राज्य हरियाणा में भी जबरदस्त बारिश से कई शहरों में पानी घरों में घुस गया है। पंजाब और हरियाणा में 16-17 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां मंगलवार को मंडी, शिमला और सोलन में यलो अलर्ट रहेगा। दूसरी तरफ उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के किस्तवाड़, उधमपुर, पुंछ, मीरपुर, राजौरी, रियासी, रामबन, डोडा, कठुआ, सांबा और जम्मू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.