प्रधानमंत्री मोदी पुट्टपर्थी पहुंचे सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह में जारी किया 100 रुपये का स्मारक सिक्का
देश | ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज़
पुट्टपर्थी (आंध्र प्रदेश)। ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को श्री सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ प्रधानमंत्री ने सत्य साईं बाबा के जीवन, सेवा और आध्यात्मिक दर्शन को समर्पित 100 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकटों का सेट जारी किया।
समारोह का पूरा वातावरण श्रद्धा, सेवा और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ था। इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और जी किशन रेड्डी सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी वर्ष केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि मानव समाज के लिए एक दिव्य वरदान है।
प्रधानमंत्री ने कहा—
“साईं बाबा भले ही शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, करुणा, प्रेम और मानव सेवा का संदेश आज भी करोड़ों लोगों के जीवन को दिशा दे रहा है।”
“उनका जीवन ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का जीवंत उदाहरण था, जिसमें संपूर्ण विश्व एक परिवार माना जाता है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा का प्रभाव केवल आश्रमों या प्रवचनों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि
बड़े शहरों से लेकर गांवों तक
स्कूलों से लेकर आदिवासी अंचलों तक
शिक्षा, संस्कृति और स्वास्थ्य सेवाओं में
अद्भुत सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देता है।
उन्होंने कहा कि साईं बाबा के करोड़ों अनुयायी “मानव सेवा ही माधव सेवा” को अपने जीवन का मूल मंत्र मानकर निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने सत्य साईं अस्पतालों की सराहना करते हुए कहा—
यहां बिलिंग काउंटर नहीं होता,
इलाज पूरी तरह निःशुल्क है,
फिर भी मरीजों को मिलता है उच्च गुणवत्ता वाला उपचार, सम्मान और सुविधा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मॉडल बाबा के त्याग और मानवता की सोच को दुनिया के सामने एक आदर्श के रूप में स्थापित करता है।
समारोह में प्रधानमंत्री ने बताया कि पुट्टपर्थी में 20 हजार बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए हैं।
उन्होंने कहा—
यह बेटियों की शिक्षा और भविष्य को संबल देने वाला बड़ा कदम है।
देश में अब तक 4 करोड़ से अधिक बेटियों के खाते खोले जा चुके हैं।
इन खातों में 3.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जमा है।
सुकन्या योजना बेटियों को 8.2% की उच्च ब्याज दर देती है।
प्रधानमंत्री ने इसे साईं परिवार द्वारा किया गया महान सेवा कार्य बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सत्य साईं बाबा का जीवन नई पीढ़ी को प्रेम, त्याग, सेवा और आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने सभी भक्तों और देशवासियों को जन्म शताब्दी वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.