विकास के लिए नेक नीयत की जरूरत, हमने बनाया है हम ही संवारेंगे : पीएम नरेन्द्र मोदी
कांग्रेस ने भर्ती परीक्षाओं में भी किया घोटाला
-3 लाख परिवारों को मिली पक्की छत
-अभनपुर, रायपुर रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी
बिलासपुर-रायपुर। हमारी परंपरा में किसी को भी आश्रय देना एक बहुत बड़ा पुण्य माना जाता है, लेकिन जब किसी के घर का सपना पूरा होता है तब उससे बड़ा आनंद क्या हो सकता है? आज नवरात्रि के शुभदिन नववर्ष पर छग के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। मुझे तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला, उनकी चेहरे पर खुशी नहीं समा रही थी। मैं सभी परिवारों को एक नए जीवन के ंलिए शुभकामनाएं देता हूं। इन गरीबों व जरूरतमंदों के सिर पर पक्की छत इसीलिए है कि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया, इसमें आप सभी सहभागी हैं। साय सरकार बनते ही पहली बैठक में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया, आज 3 लाख मकान बनकर तैयार हैं। बस्तर, सरगुजा के अनेक परिवारों को भी अपने पक्के घर मिले हैं। ऐसे लोगों के चेहरों पर मुस्कान और संतोष देखकर मुझे और ज्यादा काम करने की ऊर्जा मिलती है।
उक्त बातें आज मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कही। श्री मोदी ने कहा कि घर बनने की क्या खुशी होती है, ये सिर्फ वही जानते हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं होता। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़वासियों से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है।
-गारंटियों को पूरा करने कोई कमी नहीं :
पीएम श्री मोदी ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में अनेक योजनाओं के लाभार्थी आए हैं, आपने अनुभव किया होगा कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटियां पूरा कर रही है। हमने बहनों से किया गया वादा पूरा किया है। किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया, बड़े दर पर खरीदी हुई है, किसानों को फायदा मिला। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए, भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के घोटालों पर जांच बिठा दी है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करा रही है। ईमानदार प्रयासों का नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है। विधानसभा, लोकसभा के बाद अब निकाय चुनाव में भी यहां भाजपा का परचम लहराया है। छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो गए, यह वर्ष रजत जयंती वर्ष है संयोग से यह साल अटल जी का जन्मशताब्दी वर्ष भी है। छग सरकार 2025 वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है, हमारा संकल्प है हमने बनाया है हम ही संवारेंगे।
-कांग्रेस ने छत्तीसगढ़वासियों की कभी चिंता नहीं की :
पीएम श्री मोदी ने कहा कि छग में विकास के काम नहीं हो रहे थे, कांग्रेस वाले घोटाले कर देते थे, इसीलिए पृथक राज्य बनाया गया। कांग्रेस को कभी जनता की चिंता नहीं रही। आपकी चिंता भाजपा ने की, भाजपा सरकार विकास की योजनाओं को गांव-गांव तक ले जा रही है।
-पिछड़े इलाकों में दिख रहा विकास कार्य :
यहां सुदूर आदिवासी अंचलों में नई-नई सड़कें और स्कूल बन रही है। कई इलाकों में पहली बार टे्रन पहुंच रही है। कहीं पहली बार, लाइट, सड़क, स्कूल बन रहा है, मोबाइल टावर लग रहा है। छग की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। छग देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां शत-प्रतिशत रेल नेटवर्क, बिजली से चलने लगा है। यह बहुत बड़ी उपलब्धी है, छग में इस समय करीब 40 हजार करोड़ रुपए के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस साल के बजट में भी छग के लिए 7 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। इससे छग के अनेक क्षेत्रों में अच्छी रेल कनेक्टिविटी की मांग पूरी हो जाएगी।
-विकास के लिए नेक नीयत जरूरी :
पीएम श्री मोदी ने कहा कि विकास के लिए बजट के साथ-साथ नेक नीयत भी जरूरी है, अगर कांग्रेस की तरह मन में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़ा खजाना खाली हो जाता है, हमने देखी है। इस कारण आदिवासी अंचलों तक विकास नहीं पहुंच पाया। हमारे सामने कोयला का भंडार है। छग में क्या कोयले की कमी है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कभी यहां के जनता की मांगों पर जरूरतों पर ध्यान ही नहीं दिया। क्या वजह थी कि इतने संसाधन होने के बाद भी छग पीछे रह गया था। हमारी सरकार यहां नए बिजली कारखाने बना रही है।
-पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने की अपील :
पीएम श्री मोदी ने प्रदेशवासियों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से बिजली बिल जीरो हो जाएगा, घर में बिजली पैदा कर कमाई भी की जा सकती है। वर्तमान में 2 लाख परिवारों ने इस योजना में शामिल होने आवेदन किया है। सरकर की ओर से हर घर को सोलर पैनल लगाने के लिए 70-80 हजार रुपए की मदद की जा रही है।
-बिछ रहा है गैस पाइप लाइन :
श्री मोदी ने कहा कि नेक नीयत का एक और उदाहरण है गैस पाइप लाइन। छग समंदर से दूर है, इसीलिए यहां पेट्रोलियम पदार्थ, गैस आदि ट्रांसपोर्ट होता है। इससे लागत और खर्चे बढ़ जाती है। हमारी सरकार यहां गैस पाइन लाइन बिछा रही है, इससे कम कीमत में गैस मिलेगी। घरों में खाना बनाने का गैस पाइप से आएगी। अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे घरों तक गैस पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इससे नए उद्योग भी शुरू हो पाएंगे। यहां पर रोजगार बनेगा।
-कांग्रेस शासनकाल में फैला नक्सलवाद :
पीएम श्री मोदी ने कहा कि जिस पार्टी ने यहां दशकों तक राज किया और प्रदेश के कई हिस्सों पर ध्यान नहीं दिया। इसी की वजह से छत्तीसगढ़ के साथ अन्य कई राज्यों में नक्सलवाद ने अपना पैर पसार लिया। कांग्रेस की नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ भी नक्सलवाद का दंश झेल रहा है। कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने क्या किया? केवल ऐसे प्रभावित जिलों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। इससे नौजवानों की कई पीढिय़ां खप गई। उस समय की सरकार की उदासीन रवैया ने आग में घी डाल दिया। आपने देखा है छग में कितने जिलों में सबसे पिछड़े आदिवासी परिवार रहते हैं कभी कांग्रेस सरकार ने सुध नहीं ली पर हमने ऐसे परिवारों की जिम्मेदारी ली। हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन से घर-घर शौचालय बनवाया, अच्छे उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना, सस्ती दवा के लिए पीएम जनऔषधी केन्द्र खोला। आदिवासी क्षेत्रों में और पिछड़े इलाकों में विकास की कई योजनाओं को शुरू किया।
-जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा :
पीएम श्री मोदी ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में छग की स्थिति तेजी से बदल रही है, जब सुकमा जिले के स्वास्थ्य केन्द्र को राष्ट्रीय पुरुस्कार मिलता है तो नया विश्वास जगता है। कई सालों बाद दंतेवाड़ा में फिर से स्वास्थ्य केन्द्र शुरू होता है तो नया विश्वास जगता है। ऐसे प्रयासों के कारण नक्ल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति का नया दौर नजर आ रहा है।
-नौजवान बन रहे विकास में सहभागी
दिसंबर में जब मन की बात हुई तो मैने बस्तर की चर्चा की। बस्तर ओलंपिक में जिस प्रकार हजारों नौज्वानों ने हिस्सा लिया, वह बदलाव का प्रमाण है। छग के युवाओं का एक शानदार भविष्य अपनी आंखों में देख रहा हूं। छग में नई शीक्षा नीति लागू कर रहा है, शानदार काम है। देश भर में 12 हजार से अधिक नए पीएम श्री स्कूल शुरू हुआ है, 350 के करीब छग में शुरू हुआ है, शिक्षा व्यवस्था का स्तर ऊपर उठा है। छग में शानदार काम हो रहा है।
-नक्सल क्षेत्रों में भी विकास कार्यों में आई गति :
श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रोंं में भी बेहतर काम हो रहा है। विकास की नई-नई योजनाएं चल रही है। इससे जनता के मन में नक्सलवाद के प्रति एक नई सोच आई है। जनता पर सरकार के काम देख रही है और भाजपा पर विश्वास कर रही है।
-हिंदी में होगी इंजीनियरिंग-मेडिकल की पढ़ाई :
पीएम मोदी ने कहा कि हमने एक और वादा पूरा किया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब यहां हिंदी में भी मेडिकल और इंजीनियिरिंग की पढ़ाई शुरू होगी। अब भाषा कोई बाधा नहीं बनेगी। बीते सालों में रमन सिंह ने जो मजबूत नींव रखी थी उसे वर्तमान सरकार और सशक्त कर रही है।
25 सालों में छग अग्रणी राज्य में होगी शामिल :
पीएम श्री मोदी ने कहा कि आने वाले 25 सालों में विकास की भव्य इमारत बनना है। छग संसाधन, सपनों और सामर्थ से भरपूर है, 25 साल बाद जब हम राज्य स्थापना के 50 वर्ष मनाएंगेे तो छग देश के अग्राणी राज्यों में होगा, यह लक्ष्य पाकर रहना है। मोदी सरकार में छग के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.