भोपाल के डॉक्टर से 'बिग बॉस' के नाम पर 10 लाख की ठगी, मुंबई के हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम उजागर भोपाल के प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता से बिग बॉस में एंट्री का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगे गए। चुनाभट्टी पुलिस ने फिल्म प्रोड्यूसर, मॉडल और कथित वाइस चेयरमैन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक जाने-माने स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिग बॉस जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो में एंट्री का झांसा देकर उनसे 10 लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में मुंबई के कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आए हैं। चुनाभट्टी पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, तीन साल पहले डॉ. अभिनीत गुप्ता को बिग बॉस में एंट्री का लालच दिया गया। आरोपियों ने दावा किया कि मात्र 60 रुपये के खर्च पर उनकी एंट्री सुनिश्चित की जा सकती है। इस झांसे में आकर डॉ. गुप्ता ने शुरुआत में बतौर एडवांस 10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
आरोपियों में कारण सिंह, फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बनर्जी शामिल हैं, जिन्होंने डॉ. गुप्ता को बिग बॉस की मेकिंग कंपनी एंडेमॉल के कथित वाइस चेयरमैन हरीश शाह से मुलाकात करवाई। यह मुलाकात मुंबई में हुई, जिसके बाद डॉ. गुप्ता ने पैसे ट्रांसफर किए।

आरोपी करण सिंह

फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल और मॉडल प्रियंका बैनर्जी।
बिग बॉस में एंट्री नहीं, फिर दिया अन्य शो का लालच
जब बिग बॉस में एंट्री नहीं हुई, तो आरोपियों ने डॉ. गुप्ता को अन्य रियलिटी शो में एंट्री का झूठा वादा किया। इस तरह वे डॉक्टर को लगातार झांसे में रखते रहे। तीन साल तक इंतजार करने के बाद जब कोई ठोस परिणाम नहीं दिखा, तो डॉ. गुप्ता को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
डॉ. अभिनीत गुप्ता की शिकायत के आधार पर चुनाभट्टी पुलिस ने कारण सिंह, सोनू कुंतल, प्रियंका बनर्जी और हरीश शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें हाई-प्रोफाइल लोगों ने मिलकर डॉक्टर को अपने जाल में फंसाया। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के झूठे वादों से सावधान रहें। रियलिटी शो या अन्य बड़े प्लेटफॉर्म पर एंट्री के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह के ऑफर की सत्यता जांच लें और बिना पुष्टि के पैसे ट्रांसफर न करें।
यह मामला भोपाल और मुंबई में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि एक पढ़ा-लिखा और जागरूक व्यक्ति भी इस तरह की ठगी का शिकार हो सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.