चोरी की बाइक में फर्जी नंबर-प्लेट लगाकर घूम रहा था:दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने हिरासत में लिया; जांच जारी
दुर्ग जिले में एक युवक चोरी की बाइक में फर्जी गाड़ी नंबर लगा कर घूम रहा था। 3 दिसंबर की रात डीपीएस चौक पर यातायात पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पॉइंट ड्यूटी चेकिंग के दौरान संदिग्ध को रोककर जांच की।
बाइक पर लगे नंबर प्लेट CG 07 LA 4822 को जब चेक किया गया, तो चेसिस नंबर और पंजीयन नंबर एक सामान नहीं मिले। ऐप पर दिखाई दी जानकारी संदिग्ध गाड़ी से मेल नहीं खा रही थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
तुरंत ही उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर के वास्तविक स्वामी से संपर्क किया गया। असली मालिक की बाइक उनके घर पर सुरक्षित खड़ी थी और उन्होंने किसी को वाहन उपयोग की अनुमति भी नहीं दी थी।

चोरी की बाइक में फर्जी नंबर लगाकर घूमने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा।
पूछताछ में हुआ चोरी की बाइक का खुलासा
पुलिस को जब वाहन चालक पर संदेह हुआ तो उन्होंने युवक से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने चोरी की बाइक का होना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि वह जिस बाइक पर सवार था वह चोरी की है। युवक ने यह भी बताया कि चोरी की बाइक पर दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगाकर वह लंबे समय से उपयोग कर रहा था।
किन-किन वारदातों में था शामिल, जानकारी खंगाल रही पुलिस
यातायात पुलिस ने तुरंत बाइक और संदेही युवक को पकड़कर थाना भिलाई नगर की पेट्रोलिंग टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस टीम ने आरोपी और वाहन को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए थाने सुपुर्द किया।
प्राथमिक जांच में चोरी की अन्य वारदातों में भी संदेही की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है, जिसके लिए पुलिस आगे की जांच करेगी। इस वाहन का किया उपयोग किन-किन वारदातों में हो चुका है, इसकी भी जांच की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.