होम / दुर्ग - भिलाई / नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: पुलिस नोटिस के बाद भी नहीं पहुंची परियोजना अधिकारी रचिता नायडू
दुर्ग - भिलाई
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: पुलिस नोटिस के बाद भी नहीं पहुंची परियोजना अधिकारी रचिता नायडू
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: पुलिस नोटिस के बाद भी नहीं पहुंची परियोजना अधिकारी रचिता नायडू
दुर्ग। ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज
महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ जिला परियोजना अधिकारी रचिता नायडू पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। आरोपी पर युवती को जिला बाल संरक्षण अधिकारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर गहने गिरवी रखवाकर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप है। मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन नोटिस जारी होने के बावजूद रचिता नायडू अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुई है।
10 लाख रुपए की ठगी करने वाली महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी पर fir पढ़ें
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
पुलिस ने आरोपी रचिता नायडू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुई। इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि विभागीय अधिकारी होने के बावजूद आरोपी अब तक खुलेआम घूम रही है और गिरफ्त से दूर है।
और भी पीड़ित हो सकते हैं सामने
जांच के दौरान पुलिस ने आशंका जताई है कि इस मामले में और भी लोग शिकार हो सकते हैं। ठगी की रकम और पीड़ितों की संख्या बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा। पुलिस ने आगे आकर शिकायत दर्ज कराने के लिए संभावित पीड़ितों से अपील की है।
विभागीय स्तर पर चुप्पी
महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे होने के बावजूद विभागीय स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
अब देखना यह होगा कि दुर्ग पुलिस आरोपी को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और क्या अन्य पीड़ित सामने आकर इस ठगी कांड का और बड़ा खुलासा करेंगे।
ठगी के मामले में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रचिता नायडू को नोटिस जारी किया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई दोबारा से नोटिस जारी किया जा रहा है वहीं अन्य पीड़ितों को शिकायत दर्ज करने की कहा गया है।
तालेश्वर नेताम
थानाध्यक्ष सिटी कोतवाली दुर्ग
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.