होम / दुर्ग - भिलाई / वार्डवासियों ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने जनदर्शन में लगाई गुहार
दुर्ग - भिलाई
वार्डवासियों ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने जनदर्शन में लगाई गुहार
रबी फसल की बीमा राशि प्रदाय करने दिया आवेदन
दुर्ग। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा एवं उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 108 आवेदन प्राप्त हुए।
आदित्य नगर वार्डवासियों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 21 स्थित आदित्य नगर क्षेत्र की मुख्य सड़क, जो पानी टंकी के पास से होकर गुजरती है। यह मार्ग बीते 42 वर्षों से वार्डवासियों की आवाजाही का एकमात्र साधन है। लेकिन हाल ही में कुछ लोगों द्वारा इस सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम पोटिया धमधा के किसान ने रबी फसल का बीमा राशि प्रदाय करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें रबी सीजन 2025 में बोई गई चना फसल का फसल बीमा लाभ नहीं दिया गया, जबकि गांव के अन्य किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो चुकी है। कलेक्टर ने तहसीलदार धमधा को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत ननकट्ठी के सरपंच द्वारा तालाब को नीलामी करने की शिकायत की। समूह ने बताया कि जय मा सरस्वती स्व सहायता समूह द्वारा तालाब में मत्स्य पालन करना चाहती है। वे भीम तालाब एवं नया देहान तालाब में मत्स्य पालन हेतु आवेदन देना चाहते थे, लेकिन सरपंच ने उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया। उन्हें जनपद पंचायत भेजा गया, लेकिन जनपद कार्यालय ने यह कहते हुए आवेदन लेने से इनकार कर दिया कि तालाब की नीलामी ग्राम पंचायत स्तर पर ही होती है। बिना सूचना और प्रक्रिया के तालाब की नीलामी सूचना ग्राम पंचायत स्तर में चस्पा कर दी गई है। समूहों को इस व्यवसाय से महिलाओं को रोजगार प्रदान होता है।
ग्राम पंचायत छाटा की महिलाओं ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन नही मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि राशन वितरण समय पर नहीं होता और दुकान का कोई तय समय नहीं है। समय पर भुगतान नहीं होने से स्टॉक देर से आता है और कई बार हितग्राही राशन से वंचित रह जाते हैं। कई महीनों से शक्कर और नमक भी नहीं मिला है। गरीब और भूमिहीन परिवार, जो शासकीय राशन पर निर्भर हैं, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.