100 युवा सीख रहे आंदोलन की रणनीति और ग्राउंड स्ट्रेटेजी; मोबाइल बैन
रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में राहुल गांधी की टीम ने सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप शुरू किया है, जो पूरी तरह से गुप्त है। 3 दिन के इस प्रोग्राम में प्रदेश के 100 चुनिंदा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं, जिन्हें आने वाले समय में पार्टी के लिए ग्राउंड पर काम करने की रणनीति सिखाई जा रही है।
खास बात यह है कि ये पूरा कार्यक्रम मीडिया और सोशल मीडिया से दूर है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग पाने वाले कार्यकर्ताओं में ज्यादातर ST, SC और OBC वर्ग से आते हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को न केवल पार्टी के लिए सक्रिय करना है, बल्कि उन्हें संविधान और कानून की समझ भी देना है, ताकि वे जनहित के मुद्दों पर मजबूती से खड़े हो सकें।

रायपुर में राहुल गांधी की टीम का सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप चल रहा। (फाइल फोटो)
मोबाइल और फोटो पर बैन
इस कार्यक्रम की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। ट्रेनिंग के दौरान सभी कार्यकर्ताओं और वालंटियर्स के मोबाइल फोन अलग से रखवा दिए गए हैं। किसी को भी वीडियो या फोटो खींचने की अनुमति नहीं है, ताकि कार्यक्रम की कोई भी झलक बाहर न जा सके।
होटल परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है और सभी सेशनों पर कोर टीम की कड़ी नजर है। इस ट्रेनिंग को गुप्त रखने के लिए होटल के बाहर से लेकर कॉन्फ्रेंस हॉल तक हर जगह सिलेक्टेड वालंटियरों की टीम नजर बनाए हुए है।
सुबह से रात तक चलता है ट्रेनिंग सेशन
12 अगस्त से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग सेशन चल रहे हैं। सेशन्स में पार्टी का इतिहास, आंदोलन के लिए रणनीति बनाना, जनता के बीच मुद्दों को उठाना, और सरकार के खिलाफ मुखर होकर विरोध करने के तरीकों पर विशेष फोकस है।
साथ ही, खेलकूद, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए भी कार्यकर्ताओं को टीमवर्क और नेतृत्व कौशल सिखाया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे शामिल
कार्यक्रम को राहुल गांधी की टीम से गौरव जायसवाल और अभिषेक त्रिपाठी लीड कर रहे हैं और ट्रेनिंग दे रहे हैं। ये दोनों नेता पहले भी राहुल गांधी के अभियानों में रणनीतिक भूमिका निभा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, इस ट्रेनिंग कैंप में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब आज शामिल होंगे और ट्रेनिंग लेने वाले कार्यकर्ताओं को सीधे मार्गदर्शन देंगे।
बड़े आंदोलन की तैयारी
पार्टी सूत्र बताते हैं कि इस ट्रेनिंग का मकसद सिर्फ संगठनात्मक मजबूती नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी करना भी है। कार्यकर्ताओं को सिखाया जा रहा है कि वे पब्लिक के बीच जाकर मुद्दों को कैसे उठाएं, जनभावनाओं को जोड़ें और आंदोलन को धार दें।
ट्रेनिंग के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को एक डिटेल ऐक्शन प्लान सौंपा जाएगा, जिसमें उनके क्षेत्रवार जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। माना जा रहा है कि यह कैंप अभी से ही कांग्रेस के युवा विंग को सक्रिय करने की बड़ी रणनीति का हिस्सा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.