सनातन जागरण व गौरक्षा को लेकर निकली मशाल यात्रा में उमड़े सनातनी धर्मसभा में संत बालकदास ने सनातनियों का किया मार्गदर्शन
दुर्ग। धार्मिक व सामाजिक संगठन अजेय भारत के बैनरतले हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर सनातन जागरण एवं गौरक्षा के उद्देश्य को लेकर भव्य मशाल पदयात्रा निकाली गई। यह मशाल पदयात्रा पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास के सानिध्य में शाम 6 बजे केलाबाड़ी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में
महाआरती कर प्रारंभ हुई। यात्रा में सनातनी अपने हाथों में मशाल लेकर केलाबाड़ी से कसारीडीह चौक,आजाद चौक, कन्हैयापुरी चौक, मुक्तनगर बोरसी रोड का भ्रमण करते हुए छत्रपति शिवाजी चौक आदर्शनगर (महाराजा चौक) पहुंचेे। जहां यह मशाल पदयात्रा भव्य धर्मसभा के रुप में तब्दील हुई। धर्मसभा को पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास, आचार्य अजय आर्य व आरएसएस के धर्म प्रांत प्रचारक राजकुमार चंद्रा द्वारा संबोधित कर सनातनियों का सनातन जागरण व गौरक्षा को लेकर मार्गदर्शन कर
एकजुट रहने का आह्वान किया गया। धर्मसभा में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल,समाजसेवी डॉ. मानसी गुलाटी, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, एमआईसी सदस्य शशि साहू, भाजपा नेता विनायक नातू, अजय तिवारी, विहिप के महेश यादव, रामलोचन तिवारी,हिन्दू युवा मंच के संयोजक गोविंदराज नायडु,शैलेन्द्र धोटे, पार्षद भास्कर कुंडले, प्रकाश गीते,सविता साहू,मनीष कोठारी, पोषण साहू के अलावा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनो के प्रमुख विशेष रुप से मौजूद रहे। धर्मसभा का संचालन अखिलेश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन अजेय भारत संगठन के संचालक संजय डहरवाल ने किया।
मशाल पदयात्रा का क्षेत्र में जगह-जगह विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जयश्री राम के जयघोष गुंजायमान रहे। मशाल पदयात्रा में अजेय भारत संगठन के संचालक संजय डहरवाल, सदस्य अखिलेश मिश्रा,कंचन शुक्ला, संजय मंडावी,ऋषिकांत तिवारी, भारतेन्दू गौतम, प्रकाश देवांगन,सुरेश साहू, राधेश्याम कोसरे, बाबा चौहान, दिलीप देशमुख, देवेन्द्र वर्मा,कृष्ण यादव, दीपक उमरे, संजय चौहान, दीपक यादव, श्रवण यादव, शिवाकांत तिवारी, सुनील साहू ,रामेश्वर अग्रवाल, अजय तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, प्रफुल्ल यादव, खिलेन्द्र चौहान, धन्ना सिंह राजपूत, अरुण मिश्रा, योगेश बघेल के अलावा बड़ी संख्या में सनातनी शामिल हुए।
--
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
स्वामी / संपादक : ज्वाला प्रसाद अग्रवाल
सिंधी कॉलोनी, सिंधी गुरुद्वारा के पीछे, दुर्ग, छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
मो.- 9993590905
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 490001
Copyright 2025-26 JwalaExpress - All Rights Reserved
Designed By - Global Infotech.