कोरिया जिले के चिरमिरी पर होने वाले दिनांक 23,24 अक्टूबर 2021 राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का जायजा लेने पहुंचे दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहित वालदे जी का किया गया सम्मान। मोहित वालदे चिरमिरी पहुंचने पर खिलाड़ी एवं युवाओं के चेहरों पर खुशी देखने को मिला।
आगामी दिनांक 23 ,24 अक्टूबर माह पर होने वाली प्रतियोगिता श्री मोहित वालदे जी को कोरिया जिले के कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल अध्यक्ष फैजल सिद्धकी , सुनील कुमार पार्षद एवं कांग्रेस सेल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ,एवं नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह जीने आमंत्रित कर विशेष रूप से उपस्थित के लिए आमंत्रित किए गए।
मोहित वालदे जी ने कहा कोरिया जिला के खिलाड़ियों से बहुत उत्साह पूर्वक अपनी मेहनत और बहुत ही हर प्रतियोगिता पर इस जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छे से करते हैं एवं जिम पर व्यायाम करते हुए मनुष्य अपने स्वास्थ्य को हमेशा स्वस्थ रहने का एक मार्ग है जो व्यायाम कर अपनी अपने शरीर को तंदुरुस्त करता है।
आप सभी कोरिया जिले को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद जो मुझे इस कार्यक्रम पर सम्मिलित कर आभार व्यक्त किया इस सम्मान समारोह पर विशेष रूप से धर्मेंद्र दास अध्यक्ष राम नारायण सिंह सचिव सनी जिम ट्रेनर अशोक ट्रेनर विक्की सिंह मुकेश सिंह ट्रेनर राजू दास सागर दास रवि कुमार , दिवस प्रसाद ,पिंटू मलिक , फारूक अंसारी उपस्थित रहे।