मुंबई (DNH) :- हिंदी सिनेमा के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान के आत्महत्या करने की वजह अभी तक पूरी तरह सामने नहीं आई है। लेकिन, इस घटना के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस जो पड़ताल कर रही है, उससे शक की सुई दिशा के मंगेतर रोहन राय की तरफ घूम रही है। पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है लेकिन पुलिस सूत्र बताते हैं कि दिशा के करीबी रोहन को इस घटना का जिम्मेदार मानते हैं।
रोहन और दिशा पिछले छह साल से एक दूसरे के साथ संबंधों में थे और हाल ही में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद दिशा अपने घर नायगांव से रोहन के साथ मलाड में शिफ्ट हुईं थीं। हालांकि, दिशा और रोहन के रिश्ते में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। पुलिस की तफ्तीश में ये बातें सामने आई हैं कि रोहन की दो टीवी अभिनेत्रियों के साथ दोस्ती दिशा को रास नहीं आ रही थी। दिशा और रोहन के बीच इस बात को लेकर बहस भी होती रहती थी। दिशा और रोहन की शादी में देरी की वजह भी यही मानी जा रही है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि जिस रात दिशा ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की, उस रात उनके घर में एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें टीवी के कुछ कलाकार भी आए हुए थे। उसी रात पार्टी में मौजूद आठ से 10 लोगों ने दिशा और रोहन के बीच लड़ाई के बारे में भी सुना। उसके बाद दिशा ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। अचानक से सभी लोगों ने छत से एक आवाज सुनी और नीचे देखा तो दिशा खून में लथपथ पड़ी हुई थीं।
मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में दिशा को बोरीवली के शताब्दी अस्पताल में ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अभी किसी निर्णायक नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिशा ने जब अपने कमरे की खिड़की से कूदकर आत्महत्या की, उस वक्त बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था।
दिशा के माता-पिता ने अपने बयान में कहा है कि वह इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। वह सिर्फ दिशा की खुशी के लिए ही रोहन से शादी करवाने के लिए माने थे। रोहन और दिशा बहुत ही जल्द शादी भी करने वाले थे लेकिन रोहन हमेशा आनाकानी कर रहे थे। रोहन राय भी टीवी के जाने- माने कलाकार हैं जिन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया है। वह पिछले साल रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की वेब सीरीज ‘बॉम्बर्स’ में भी एक मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं।