छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तोड़ी झीरम पर चुप्पी कहा- कांग्रेस के पास सबूत है तो पेश करे
रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन ने झीरम के मुद्दे पर सोमवार को कहा कि आज कांग्रेस सरकार द्वारा इस विषय को फिर से लाया गया है। जब यह घटना हुई तो उस वक्त के पीएम मनमोहन सिंह और गृहमंत्री सुशील शिंदे ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। वापस जाकर तत्कालीन गृहमंत्री ने फोन पर एनआईए जांच की सहमति मांगी थी। रमन ने बताया कि उन्होंने तत्काल सहमति दी थी। रमन ने कहा कि अब एसआईटी का गठन करना समझ से परे है। क्या राज्य की एसआईटी देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए से ऊपर है ?
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने स्वतंत्र जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। इसकी जांच जारी है। इस आयोग द्वारा अखबारों में कई बार विज्ञापन दिया गया कि झीरम घाटी के संबंध में किसी भी तरह के सबूत किसी भी व्यक्ति के पास हैं तो वह आयोग को सौंप सकता है। क्या एक सिटिंग जज की अध्यक्षता में बने आयोग से राज्य की एसआईटी ऊपर है ? कांग्रेस के पास घटना संबंधित कोई सबूत या जानकारी है तो एनआईए या न्यायिक आयोग को आज भी सौंप सकती है।