कोरोना का असर :छत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल की परीक्षा में बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट घर बैठकर आंसरशीट में लिखेंगे जवाब, सेंटर में होगी जमा

- असाइनमेंट दिए जाएंगे स्टूडेंट्स को, इन्हें जमा ना करने वाले को माना जाएगा अनुपस्थित दो दिन का मिलेगा वक्त
- 10वीं कक्षा के लिए 4 अगस्त और 12वीं कक्षा के लिए 22 जुलाई से बांटे जाएंगे असाइनमेंट, लाखों की तादाद में हैं स्टूडेंट्स
कोरोना काल में एक और परीक्षा पर पड़ा असर पड़ा है। ओपन बोर्ड की परीक्षा अब असाइनमेंट के आधार पर होगी। इसके तहत छात्रों को घर से जवाब लिखकर लाने होंगे। केंद्र में परीक्षा नहीं होगी। बारहवीं के लिए छात्रों को 22 जुलाई से और दसवीं के लिए 4 अगस्त से असाइनमेंट बांटे जाएंगे। अफसरों का कहना है कि जो असाइनमेंट मिलेंगे उसे दो दिन के भीतर संबंधित परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा। इसे जमा नहीं करना पर छात्र को अनुपस्थित माना जाएगा।
इससे पहले, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा 27 मार्च से 27 अप्रैल तक परीक्षा होने वाली थी। कोरोनावायरस की वजह से परीक्षाएं स्थगित की गई। अफसरों ने बताया कि कक्षा बारहवीं के लिए असाइनमेंट 22 जुलाई से 27 जुलाई तक वितरीत किए जाएंगे। 26 जुलाई को रविवार है। इस दिन भी असाइनमेंट का वितरण किया जाएगा। दसवीं के लिए असाइनमेंट का वितरण 4 अगस्त से 9 अगस्त तक होगा। 9 अगस्त रविवार के दिन भी असाइनमेंट दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र से ही इनका वितरण होगा। केंद्र की जानकारी स्टूडेंट्स को दी जा रही है। दसवीं-बारहवीं के ओपन बोर्ड में 1.40 लाख छात्र हैं।