
रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र भेजकर आशा व्यक्त की है कि इस रक्षा बंधन में पूर्ण शराब बंदी की अपना वादा वे जरूर पूरा करेंगे। सरोज पांडेय ने कहा है कि आपकी यह बहन आपको याद दिलाती है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का राजधर्म जनता से किए वादे को पूरा करना है। इस रक्षाबंधन में छत्तीसगढ़ की बहनों को उपहारस्वरूप कांग्रेस पार्टी का पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा कर यह भेंट अवश्य देंगे। सरोज पांडेय ने कहा कि रक्षासूत्र के साथ तिलक के लिए रोली और अक्षत भेज रही हूं, जो आपको आपका राजधर्म याद दिलाता रहेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।