बेमेतरा /आदिम जाति, अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाया जाना है। योजनांतर्गत प्रवेश के लिए 07 मार्च 2021 को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस परीक्षा में बैठने के लिए कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र, छात्रा को अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के कक्षा 4थीं में 80 प्रतिशत समकक्ष या उससे अधिक अंक, पालक द्वार चयनित छात्र को चयनित संस्था में भेजने के लिए सहमति पत्र, ग्रामीण अंचल में अध्ययनरत् होने का प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, पिछले कक्षा के अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक आयुक्त कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 19 फरवरी 2021 को कार्यालयीन समय तक अध्ययनरत् शाला में जमा कर सकेंगे। शाला में प्राप्त आवेदन पत्र का शाला प्रमुख भलीभांति परीक्षण कर 24 फरवरी 2021 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आवेदन पत्र की सूची साफ्ट एवं हार्ड कॉपी में 27 फरवरी 2021 तक सहायक आयुक्त कार्यालय बेमेतरा में जमा करेंगे। आवेदन पत्र में पालक का मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करें।