नई दिल्ली, । केरल में चुनाव अभियान के दौरान एक ट्वीट के कारण कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ट्रोल हो गईं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह तरह-तरह के कमेंट किए जाने लगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘हमें गर्व है कि केरल में हमारे 50 फीसद उम्मीदवार 20 से 40 वर्ष की उम्र के बीच हैं। हमारे वरिष्ठ नेतृत्व के ज्ञान और अनुभव के साथ मिलकर वे एक जबरदस्त ताकत बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें केरल के लोगों की सेवा करने का मौका दिया जाएगा, ताकि यूडीएफ के दृष्टिकोण को महसूस किया जा सके।’ वास्तविकता यह है कि विधायक बनने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष है। ट्वीट के बाद ट्विटर पर MLA is 25 पर ट्रेंड करने लगा