नई दिल्ली । कार निमाण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक स्विफ्ट का नया मॉडल पेश कर दियि है। साल 2020 में कंपनी द्वारा सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट को जापान में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 15,35,600 जापानी येन, यानी करीब 10।88 लाख रुपये है। नई स्विफ्ट की डिजाइन में हल्के बदलाव और इंटीरियर में कुछ चेंज किए गए हैं। इसके अलावा कार में कुछ नए फीचर भी शामिल हुए हैं। नई सुजुकी स्विफ्ट में हुए बदलाव कार के इंडियन मॉडल में भी देखने को मिलेंगे। भारत में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। नई सुजुकी स्विफ्ट में सबसे ज्यादा बदलाव इसके फ्रंट में किए गए हैं। अपडेटेड कार में हनीकॉम्ब पैटर्न या नई डायमंड डिजाइन के साथ पुराने मॉडल से अलग ग्रिल दी गई है। ग्रिल के बीच में क्रोम या रेड स्टिप है। कार की हेडलाइट्स की डिजाइन में हल्के बदलाव हुए हैं और फ्रंट बंपर पहले से ज्यादा अग्रेसिव लुक वाला है। स्विफ्ट फेसलिफ्ट में नए स्टाइल के अलॉय वील्ज भी दिए गए हैं। कार दो नए कलर ऑप्शन- ऑरेंज और येलो में आई है। हालांकि, ये दोनों कलर ऑप्शन सिर्फ जापान में ही मिलने की उम्मीद है। सुजुकी स्विफ्ट के पुराने मॉडल के मुकाबले नई कार के इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, करीब से देखने पर साफ होता है कि नई कार के डैशबोर्ड डिजाइन में मामूली बदलाव किया गया है। इसके अलावा अपडेटेड स्विफ्ट में नई सीट फैब्रिक, नई अपहोल्स्ट्री और नए हेडलाइनर्स दिए गए हैं। कार के इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी मल्टी-कलर एमआईडी (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) के साथ अपडेट किया गया है, जबकि पुराने मॉडल में बेसिक डिजिटल एमआईडी है। इसमें ‘सुजुकी सेफ्टी सपॉर्ट’ नाम की नई सेफ्टी टेक्नॉलजी दी गई है, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। नई कार में ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं।नई सुजुकी स्विफ्ट पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस है। स्विफ्ट फेसलिफ्ट में कई ऐसे सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं, जो आमतौर पर महंगी कारों में मिलते हैं।