नई दिल्ली । सात सीट वाली छोटी एमपीवी रेनॉ ट्राइबर कार पर मई में 40 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इनमें अलग-अलग ऑफर शामिल हैं। रेनॉ ट्राइबर पर मिल रहे डिस्काउंट में 20 हजार रुपये एक्सचेंज बेनिफिट्स, 10 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स और 10 हजार रुपये कॉरपोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट शामिल हैं। रूरल कस्टमर्स में किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं। कंपनी इस कार पर फाइनैंस स्कीम भी ऑफर कर रही है। 4-मीटर से छोटी इस 7-सीटर कार के लिए 8.99 पर्सेंट की स्पेशल ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा शुरुआती तीन महीने के लिए ईएमआई नहीं जमा करने का ऑफर भी है, यानी कार खरीदने के तीन महीने बाद ईएमआई शुरू होगी। बता दें कि रेनॉ का यह ऑफर 31 मई तक उपलब्ध है।
ऑफर कार के वेरियंट, कलर, शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। ट्राइबर एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर, नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 72एचपी की पावर और 96 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। रेनॉ जल्द अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी का एएमटी वेरियंट लॉन्च करने वाला है। 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन इसके तीन वेरियंट- आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सझेड में मिलेगा। एएमटी गियरबॉक्स वाली ट्राइबर की कीमत मैन्युअल वर्जन से करीब 50 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। ट्राइबर के मैन्युअल मॉडल की कीमत 4.99 लाख से 6.82 लाख रुपये के बीच है। एएमटी के अलावा कंपनी इस 7-सीटर कार का पावरफुल मॉडल भी लाने वाली है, जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के नियमों में ढील के बाद कार कंपनियों के शोरूम खुलने शुरू हो गए हैं। अब कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां इस महीने कई तरह के ऑफर दे रही हैं।