रायपुर (DNH) :- छत्तीसगढ़ में 20 मई दिन बुधवार को डिप्टी कलेक्टर के वाहन चालक समेत 14 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बलौदाबाजार और बालोद जिले में दो-दो लोगों में, रायगढ़ जिले में तीन लोगों में, बिलासपुर जिले में पांच लोगों में तथा राजनांदगांव और सरगुजा जिले में एक-एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल 56 सक्रिय मरीज हैं। रायपुर छत्तीसगढ़ में बुधवार को डिप्टी कलेक्टर के वाहन चालक समेत 14 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बलौदाबाजार और बालोद जिले में दो-दो लोगों में, रायगढ़ जिले में तीन लोगों में, बिलासपुर जिले में पांच लोगों में तथा राजनांदगांव और सरगुजा जिले में एक-एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल 56 सक्रिय मरीज हैं। बुधवार सुबह राजनांदगांव जिले में डिप्टी कलेक्टर के वाहन चालक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक में सोमवार को कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखने के बाद उसके नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। आज उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र और दक्षिण के अन्य राज्यों से सैकड़ों की संख्या में मजदूर पैदल और अन्य मालवाहक वाहनों में सवार होकर बाघनदी सीमा से होकर लौट रह था ।