रायपुर (DNH) – श्रमिकों को प्यास लगी थी, टैंकर को उनतक ले जाने के लिए कोई बड़ा वाहन नहीं था, इसलिए युवकों ने यह जुगत लगाई , कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा सोनी चौहान का भी किया गया सम्मान , शहर के टाटीबंध इलाके में हर रोज पहुंच रहे सैंकड़ो श्रमिकों की मदद करते हैं यह युवा , शहर के युवाओं का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें युवक बाइक से पानी से भरे टैंकर को खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं। यह वीडियो टाटीबंध इलाके का है। दरअसल यहां हर दिन सैंकड़ों श्रमिक पहुंच रहे हैं। हाइवे पर स्थित इस चौक तक युवक पानी के टैंकर को खींच कर ले लाए और श्रमिकों को पानी पिलाया। वीडियो सप्ताह भर पुराना है और रात के 3 बजे इसे शूट किया गया था।हौसले से भरी इस कोशिश को अंजाम देने वाले जसकरण सिंह, प्रभजोत सिंह, लवजीत सिंह, नवतेज सिंह, गुरविंदर सिंह, करन सिंह को वायएमएस यूथ फाउंडेशन के सदस्यों ने सम्मानित किया गया । युवाओं के चेहरों पर इस सम्मान की वजह से खुशी थी, सभी ने संकल्प लिया कि जरुरतमंदों की मदद की हर मुमकिन कोशिश जारी रहेगी।
राजधानी की वायएमएस (योगा, म्यूजिक, स्पोर्ट्स) यूथ फाउंडेशन ने गुरूवार टाटीबंध इलाके में इन युवाओं को सर्टीफिकेट दिया। स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से युवाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी गई। इस दौरान 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली सोनी चौहान को भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। सोनी अपनी साइकिल हाइवे पर चल रहे श्रमिकों की मदद करती हैं। वो उनके बच्चों को अपनी साइकिल पर बैठाती है, बैग रखती है और दूसरे चौक तक पहुंचाती है। वायएमएस यूथ फाउंडेशन के महेंद्र सिंह होरा, सुरेश छाबड़ा, बॉबी सिंह होरा, अशोक सहित टाटीबंध गुरुद्वारे के पदाधिकारी गुरदीप सिंह गरचा (प्रधान गुरुद्वारा कमेटी ), महेंद्र सिंह खालसा (पूर्व प्रधान), करमजीत सिंह (पूर्व प्रधान), बलजिंदर सिंह ज्ञानी जी, सुरिंदर सिंह ( प्रधान गुरु आसरा सिख सेवा समिति), कुलदीप सिंह जोद्दा(प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हीरापुर) श्रमिकों के लिए हर दिन भोजन और अन्य जरुरी चीजों की व्यवस्था कर रहे हैं। वायएमएस यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा कमेटी को राशन के पैकेट भी दिए। यह पैकेट पास के रिहायशी इलाके में रह रहे उन मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए हैं, जो इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझने के बाद भी मदद नहीं मांगते। ऐसे परिवारों को यह राशन पैकेट दिए जाएंगे।