*रायपुर* (DNH) :- प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महानगर मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर के द्वारा परंपरागत तरीके से कबीर प्राकट्य दिवस एवं बरसाईत चौंका का आयोजन किया गया , जहां आयोजित कार्यक्रम में महानगर के कुछ प्रबुद्ध स्वजन उपस्थित थे , लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए समाज के पद अधिकारियों द्वारा , आयोजित कार्यक्रम को एक सीमित दायरे में संचालित किया गया , महानगर मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर द्वारा, ” कबीर भवन महादेव घाट रायपुर मे सुबह 10 बजे निशान पूजा के पश्चात संध्या आरती कर कबीर प्राकट्य उत्सव मनाया गया । महंत किसन दास , मन्नू दास के कर कमल द्वारा निशान पूजा एवं संध्या आरती किया गया । इस आवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश , मोती दास , जीवराखन दास , कपिल दास, कृष्णा दास , रोम दास , प्रीतम मानिकपुरी, प्रेम मानिकपुरी, ईश्वर दास, बोधी दास , बंसत दास , तुलसी दास , मोहन टेलर , मोहन दास गुरू , तामेस्वर बघेल , तुलेश्वर दास , पूर्णेश्वर दास , श्रीमती रूखमणी, श्रीमती बिमला मानिकपुरी, श्रीमती गायत्री मानिकपुरी, श्रीमती संजना श्रीमती पूजा मानिकपुरी इत्यादि स्वजन प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे। आरती पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण एवं शरबत वितरण किया गया । कोरोणा वायरस के कारण कार्य से प्रभावित मोहन टेलर को 1500/ का रूपये आर्थिक सहयोग किया गया ।