पहली और दूसरी लहर से नहीं लिया सबक, तीसरी लहर को दे रहे निमंत्रण
-ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच लापरवाही के ‘मेले’
इंदौर। शहर में ओमिक्रीन के 9 मरोज मिलने के बाद भी कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी न तो जनता के स्तर पर है और न ही अधिकारी इसे लेकर सख्ती कर रहे हैं। रविवार को चिड़ियाघर में 16 हजार तो मालवा उत्सव में 50 हजार से ज्यादा की भीड़ रही। शहर के अन्य स्थानों पर भी पैर रखने की जगह नहीं थी। अधिकारी दूसरे भागों पर जिम्मेदारी डालकर हाथ खड़े कर रहे हैं। लोग भी गंभीर खतरे को आमंत्रित कर रहे है। हालात नहीं सुधरे तो एक बार फिर लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां निर्मित हो सकती है।