कांग्रेस के नेता कि राशन दुकान में पीडीएस चावल का स्टॉक ब्लैक मार्केट में खपाने से पहले ही कथाकथित हिन्दू वादी संगठन व कुछ ट्रांसपोर्ट ने किया हंगामा। ले देकर हुआ निपटारा।
दुर्ग/ दुर्ग- भिलाई में पीडीएस चावल अफरा तफरी का मामला आए दिन सामने आता है अभी हाल में ही एक ताजातरीन मामला सामने आया है जैसा की हमारे सूत्रों ने बताया एक तरफ से सरकार गरीबों को मुक्त राशन उपलब्ध करा रही है तो दूसरी कांग्रेस नेता और कुछ लोग चावल की अफरातफरी करने में लगे हुए है अभी हाल में ही दुर्ग के ग्रामीण इलाके में नेता जी के राशन दुकान में भारी मात्रा में पीडीएस चावल का स्टॉक किया गया था। जिसकी सूचना तथाकथित हिंदूवादी संगठन व अन्य ट्रांसपोर्ट को लग गई और नेता की दुकान पर हंगामा हो गया बाद में दुर्ग के चिखली के पास वाहन चालक को रोकर मारपीट किया गया और वीडियो में बना पूरे मामले की रिकॉर्डिंग किया गया।
मामला बड़े स्तर पर पीडीएस चावल का अवैध भंडारण का था जिसका खुलाशा हो जाने से कई सफेदपोस लोगों के साथ साथ सिस्टम के आला अधिकारियों का भी भांडा फुट जाने की डर से पूरे मामले को ले देकर निपटाया गया।
अचानक पुलिस की पीसीआर वैन भी मौके पर पहुची थी तब वहाँ पर मौजूद लोगों के चहरे पीले पड़ गए थे कहि भांडा न फुट जाए पर बात को सभालने के लिए कुछ कलमकार भी मौजूद थे जिन्होंने पूरे मामले को संभाल लिया।
तीन हिस्सों में हुआ लाखों का लेनदेन ।
ताजातरीन मामला बड़े लेनदेन से तो निपट गया लेकिन अब इस बड़े पैमाने पर चल रहे पीडीएस चावल के ब्लैक मार्केट के खेल में कई लोग फायदे का हिस्सा लेने का मन बना रहे हैं।
फोकट में मारपीट का शिकार हो रहे है चालक और हेल्फर जिनमें दहशत फैल गया है।
क्रशमः2 आगे हमारे सूत्र इस कारोबार में जुड़े लोगों व मामले में शामिल लोगों के नाम का भी खुलाशा करेगे।