इस शोभा यात्रा में हरे रामा हरे कृष्णा संस्था के अनुयायियों ने भगवान कृष्ण का गुणगान करते हुए पूरे कश्मीर में माहौल को भक्तिमय बना दिया। भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा कश्मीर के जिस-जिस बाजार से गुजरती गई वहां मौजूद लोगों ने दिल से उनका स्वागत किया।
जम्मू, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद कश्मीर में काफी कुछ बदल गया है। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में लहराने के लिए तिरंगे झंडे कम पड़ गए और अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कश्मीर के प्रसिद्ध लाल चौक से भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा निकली। यह वहीं लाल चौक हैं जो स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रंग-बिरंगी रोशनियों से नहाया हुआ था।
कश्मीरी पंडितों ने आज जन्माष्टमी के मौके पर लाल चौक से शोभा यात्रा निकाली जो प्रमुख बाजारों से होते हुए श्रीनगर शहर में गुजरी। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। स्थानीय लोगों ने भी शोभा यात्रा का स्वागत किया और इसे नए कश्मीर के लिए एक शुभ संकेत बताया।