21 नवंबर को बाजार खुलने से पहले अमेरिका से ऐसी खबर आई, जिसके अडानी समूह के शेयरों में भूचाल ला दिया. अडानी समूह के शेयर 23 पीसदी तक गिर गिए. समूह का मार्केट कैप 2.53 लाख करोड़ तक गिर गया तो वहीं गौतम अडानी की संपत्ति 12 अरब डॉलर तक बिखर गई.
अमेरिका में घूसखोरी और धोखाधड़ी से जुड़ी मामले की खबर में अडानी के शेयरों को धड़ाम कर दिया. इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ बंद हुए. इस गिरावट के चलते आज निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये खास हो गए.
खुद गौतम अडाणी के नेटवर्थ में भी 12.1 अरब डॉलर की कमी आ गई। फॉर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडाणी आज के टॉप 10 लूजर्स की सूची में शामिल हो गए। उनका नेटवर्थ 69.8 अरब डॉलर से घटकर 57.7 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। इसके साथ ही दुनिया के अमीर लोगों की सूची में भी गौतम अडाणी लुढ़क कर 25वें स्थान पर आ गए।