एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा लय में दिखे और पाकिस्तानी गेंदबाजों की खासी क्लास लगाई। रोहित शर्मा हालांकि इस मैच में अपने अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए, लेकिन वह जितनी देर क्रीज पर रहे पाकिस्तानी खेमे में चिंता साफ तौर पर नजर आई। उन्होंने इस मैच में 49 गेंदों पर 56 रन बनाए और इस दौरान 4 बेहतरीन छक्के जड़े जबकि 6 चौके भी लगाए। इस 4 छक्कों की मदद से रोहित शर्मा ने एक साथ सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
4 छक्के लगाकर रोहित बने नंबर वन, तोड़ा गांगुली, सचिन, धोनी और रैना का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए और वह भारत की तरफ से श्रीलंका की धरती पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इन 4 छक्कों की मदद से रोहित ने श्रीलंका में वनडे में भारत की तरफ से कुल 18 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर 17 छक्कों के साथ सौरव गांगुली मौजूद हैं। श्रीलंका में भारत की तरफ से वनडे में सचिन ने 16 छक्के लगाए थे जबकि एमएस धोनी और सुरेश रैना ने 15-15 छक्के जड़े थे।