यूक्रेनी सैन्य खुफिया प्रमुख के अनुसार क्रीमिया में रूस के काला सागर नौसैनिक मुख्यालय पर यूक्रेनी हवाई हमले में दो जनरलों सहित नौ लोग मारे गए और 16 घायल हो गए
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 19 महीनों से भीषण युद्ध जारी है. रूसी अधिकारी ने जानकारी दी कि यूक्रेन ने शनिवार (23 सितंबर) की सुबह क्रीमिया प्रायद्वीप के सेवस्तोपोल पर एक और मिसाइल हमला किया है. गॉव मिखाइल रज्वोझायेव ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर जानकारी दी कि सेवस्तोपोल के पास मिसाइलों का मलबा गिरा हुआ था.
इसके अलावा यूक्रेनी टेलीग्राम समाचार चैनल के मुताबिक, उत्तरी क्रीमिया में विल्ने के पास भी जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद धुएं के बादल उभर आए. यूक्रेनी सैन्य खुफिया प्रमुख के अनुसार क्रीमिया में रूस के काला सागर नौसैनिक मुख्यालय पर यूक्रेनी हवाई हमले में दो जनरलों सहित नौ लोग मारे गए और 16 घायल हो गए. बता दें कि 2014 में रूस ने क्रीमिया पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.