मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता के बाद अब यातायात व्यवस्था में भी नंबर वन बनने जा रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यातायात में भी इंदौर नंबर वन होगा.
MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को जल्द ही दो नए फ्लाईओवर की सौगात मिलने वाली है. नगर निगम दफ्तर में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था में भी इंदौर नंबर वन होगा. एलिवेटेड ब्रिज की सौगात भी इंदौर को मिलेगी.
17 जनवरी को होगा भूमि पूजन
17 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोनों ही ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन करने इंदौर आ रहे हैं. यहां उनका रोड शो भी होगा और उनके मुख्यमंत्री बनने पर नगर स्वागत का आयोजन भी किया है.
प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता के बाद अब यातायात व्यवस्था में भी नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है. उसी क्रम में आज नगर निगम दफ्तर में एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मां अहिल्या का शहर इंदौर हमारे सपनों का एक दौर है.
यह संकल्पना को सिद्धी में बदलने वाला शहर है, सफाई और खानपान में नंबर वन इंदौर को अब हम यातायात में भी नंबर वन बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मरीमाता चौराहे, बड़ा गणपति चौराहा और सुभाष प्रतिमा चौराहे पर ब्रिज बनाने की योजना बना ली है. आईडीए इसके टेंडर जारी कर रहा है. तीन साल से ये योजना पेंडिंग थी जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 17 तारीख को इंदौर आएंगे और इसी दौरान उनका इंदौर में भव्य स्वागत किया जाएगा. इस बात की जानकारी भी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों को दी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं उसके बाद से उनका भव्य स्वागत इंदौर में नहीं हुआ है. योजना बनाई गई है कि 17 जनवरी को जब इंदौर में आएंगे तो उनका एक रोड शो निकल जाएगा जिसमें स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत और धन्यवाद कर सकेंगे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी पार्टी स्तर पर तैयारी कर रही है और पूरे कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.