भोपाल में भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने शादी में जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में दो युवकों की रविवार रात में मौत हो गई। एक ने सोमवार (16 दिसंबर) को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों दोस्तों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसा बैरसिया इलाके में सिरोंज रोड पर हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार ने सामने से मारी टक्कर
सागोनी गुनगा निवासी नीरज पिता कल्याण सिंह केवट (16) के मौसेरे भाई की शादी शमशाबाद में रविवार को थी। शादी में शामिल होने नीरज अपने दोस्त शुभम कुशवाह (18) और मिथलेश कुशवाह (21) के साथ बाइक से जा रहा था। देर रात सिरोंज रोड पर बाइक सवार दोस्तों को सामने से आ रही KUV कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
एक की मौके पर मौत, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में बाइक चला रहे शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नीरज की इलाज के दौरान रविवार की देर रात जान चली गई। मिथलेश ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। तीनों शव का एक साथ हमीदिया हॉस्पिटल में पीएम कराया गया। तीनों के घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एयरबैग्स खुलने से बची जान
पुलिस के मुताबिक, कार में परिवार सवार था। एक्सीडेंट के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। एयरबैग्स खुलने से कार सवार चारों लोगों की जान बच गई। हालांकि, हादसे के बाद चारों लोग मौके से फरार हो गए। कार सवार कहां गए? अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। आस-पास के अस्पतालों में तस्दीक की जा रही है।